×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अखिलेश ने सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी का किया उद्घाटन, शहर को 370 करोड़ की सौगात

By
Published on: 15 Oct 2016 1:18 PM IST
अखिलेश ने सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी का किया उद्घाटन, शहर को 370 करोड़ की सौगात
X

सिद्धार्थनगर: सीएम ने कपिलवस्तु में सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया। 182 करोड़ की 121 परियोजनाओं का भी अखिलेश ने लोकार्पण किया। सीएम ने कहा कि सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी में हाइटेक पढ़ाई होगी। सीएम ने सिद्धार्थनगर को 370 करोड़ की सौगात दी है।

सीएम ने क्‍या कहा

-आने वाले समय में समाजवादी लोग फिर सत्‍ता में आएंगे।

-सीएम ने कहा कि अगर सरकार दुबारा आई तो जितने गरीब लोग हैं उन्‍हें समाजवादी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा।

-सीएम ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने कौन सा बिजली का कारखाना लगवाया लेकिन सपा ने लगवाया।

सीएम ने फिर कहा प्रदेश के लोगों को मिलेगा स्‍मार्ट फोन

-102 और 108 एंबुलेंस का लोग लाभ ले रहे हैं।

-सीएम अखिलेश ने एक बार फिर कहा कि प्रदेश के लोगोंं को सरकार से जोड़ने के लिए स्‍मार्ट फोन दिया जाएगा।

-समाजवादी पेंशन 55 लाख महिलाओं के खाते में सीधा पहुंचाया।

-बीजेपी ने जनधन एकाउंट खोले तो समाजवादियों ने भी 6 हजार ब्रांच खोली।

किसानों को सिंंचाई मुफ्त

-आगरा से लखनऊ वाली सड़क बनवाई।

-22 महीने के अंदर आगरा लखनऊ एक्‍प्रेस वे बना।

-हमने विकास का काम किया किसानों को सुविधा दी कोई पैसा किसानों को सिंचाई का नहीं पड़ता।

-लोहिया आवास 70 हजार मिलते थे अब समाजवादी लोगों ने 3 लाख 5 हजार देने का काम किया है।

-सीएम ने कहा कि हर गरीब को मकान मिलेगा।

-सोलर पैनल पंखा और एलईडी दिया।

पुलिस विभाग में और निकलेगी भर्ती

-छात्रों को लैपटाॅप दिया।

-पुलिस में 70 हजार भर्ती किया अभी और करेंगे। हमने एग्‍जाम खत्‍म किया।

-आने वाले समय में 1 लाख भर्तियां होगी पुलिस विभाग में।

सामाजवादियों से काेई तुलना नहीं कर सकता

-अगर समाजवादी से कोई तुलना करेगा तो कोई हमसे आगे नहीं है।

-हमने जितना काम किया उतना किसी ने नहीं किया।

-समजावादी लोग जो घोषणापत्र बनाते हैं उसे जमीन पर उतारते हैं।

-हमने बिना भेदभाव के काम किया है इसलिए आपसे निवेदन है कि एक बार समाजवादियों को और मौका दें।

-हमारी सरकार ने हर जिलों में काम किया है।

-किसानों के लिए काम किया है मंडी कैसी हो हमारे किसानों को कैसे लाभ मिले इसके लिए काम किया है।



\

Next Story