×

CM अखिलेश ने बुक्‍कल नवाब से मांगा इस्‍तीफा, कहा अब पूरी करें शर्त

By
Published on: 29 Oct 2016 2:10 PM IST
CM अखिलेश ने बुक्‍कल नवाब से मांगा इस्‍तीफा, कहा अब पूरी करें शर्त
X

लखनऊ: सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को अपनी पार्टी के विधायक और अपने चाचा शिवपाल यादव के समर्थक बुक्कल नवाब से इस्तीफा मांग लिया है। बिजली विभाग के एक कार्यक्रम में आए सीएम ने एक परियोजना का जिक्र किया जिसका काम शुरू नहीं हो सका था। विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने कहा था कि ये परियोजना तो समय पर पूरी हो ही नहीं सकती क्योंकि वहां कुछ हुआ ही नहीं है।

सीएम के अनुसार बुक्कल नवाब का कहना था कि यदि परियोजना समय पर पूरी हो गई तो वो अपनी सदस्यता से त्यागपत्र दे देंगे, क्योंकि उन्हें विश्वास ही नहीं था कि इसे पूरा किया जा सकता है। सीएम ने कहा कि परियोजना समय से पूरी हो गई। अब बुक्कल नवाब सोचें कि उन्हें क्या करना है ।

सीएम ने और क्या कहा

-बुक्कल नवाब ने कहा था कि नीबू पार्क का सब स्टेशन नहीं चालू हो सकेगा।

-हमने कहा चालू होगा शर्त लग गई

-बुक्कल नवाब ने कहा की अगर हो गया तो मैं एमएलसी से इस्तीफा दें दूंगा, अब वो जाने उन्हें क्या करना है।

-अखिलेश ने कहा नेताजी के ज़माने में शुरू हुए काम पूरे किए।

-बसपा राज में कुछ नहीं हुआ, बीजेपी के लोग बहुत चालाक हैं।

-दशहरे के दिन क्या नारे दे गए पीएम,पहले भारत मां का नाम लेते थे अब क्या कह गए।

-दशहरे पर ऐशबाग रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने 'जय श्रीराम'से अपने भाषण की शुरुआत और इसी से खत्म किया था।

सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर गुमराह कर रहे है

-ढाई साल में कोई काम नहीं किया केन्द्र ने।

-चुनाव से पहले बस राजनीति कर रहे हैं।

-बीजेपी के पास खुद की ताक़त नहीं है



Next Story