TRENDING TAGS :
CM अखिलेश के तीखे बाण, कहा-अच्छे दिन वाले लौटे नहीं और हाथी बैठे रह गए
बदायूं: सीएम अखिलेश यादव ने बदायूं में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी और बीएसपी की चुटकी ली। अखिलेश ने कहा कि जो अच्छे दिन लाने वाले थे, वो खुद ही लौट कर नहीं आए और बीएसपी के हाथी किसी काम के नहीं निकले। सीएम यहां फोर लेन हाई वे के लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे।
बीजेपी और बीएसपी पर तंज
-सी एम अखिलेश यादव ने बीजेपी की चुटकी लेते हुए कहा कि वो सिर्फ वादों की सरकार निकली।
-सीएम ने कहा कि जो अच्छे दिन लाने वाले थे, वो खुद लौट कर नही आए।
-उन्होंने कहा कि मायावती ने जो हाथी लगवाए थे, वो काम के नहीं निकले।
-जो हाथी बैठे थे, वो बैठे रहे और जो खड़े थे वो खड़े रह गए।
सीएम ने कार्यक्रम में छात्रों को लैपटॉप और मजदूरों को साइकिलें बांटीं
पुलिस होगी चुस्त
-सीएम ने कहा कि हम यूपी में सड़कें बना रहे हैं।
-अक्टूबर से पुलिस की नई व्यवस्था लागू हो रही है।
-एक कॉल पर 10 मिनट में पुलिस आपके पास पहुंच जाएगी।
-पुलिस में मैनपावर की कमी के लिए नई भर्तियां जारी रहेंगी
मेधावियों को सम्मान
-बदायूं में मुख्यमंत्री ने 67 कामों का लोकार्पण किया और 4 कामों का शिलान्यास किया।
-310 मेधावी छात्र छात्राओं को लॅपटॉप, 500 लोगों को समाजवादी पेंशन कार्ड, 500 मजदूरों को मुफ्त साइकिल बांटी।कौशल विकास मिशन के छात्रों को प्रमाणपत्र दिए।
-सीएम ने अध्यापक कुंवरसेन और राष्ट्रीय खिलाड़ी दिलीप जोशी को शाल ओढ़ा कर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
-सीएम यहां से एक कार्यक्रम के लिए बरेली रवाना हो गए।