×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दादरी कांड: बीफ की पुष्टि पर CM बोले-कौन क्या खाता है इससे मतलब नहीं

By
Published on: 1 Jun 2016 3:57 PM IST
दादरी कांड: बीफ की पुष्टि पर CM बोले-कौन क्या खाता है इससे मतलब नहीं
X

लखनऊ: मथुरा फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में अखलाक के फ्रिज में बीफ होने की पुष्टि की खबर के बाद ये मामला एक बार फिर से चर्चा में आ गया। सीएम अखिलेश का कहना है कि 'इस मामले की जांच जारी है। अखलाक के परिवार को पूरा न्याय मिलेगा। कौन क्या खाता है इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। पुलिस अपना काम कर रही है। न्याय दिलाने का काम किया जाएगा।'

ये भी कहा सीएम ने :

-सीएम अखिलेश ने कहा, 'इससे ज्यादा नहीं कहना चाहूंगा। आप सबको पूरी तरह से पता है। अगर आपने डीजीपी का बयान अखबारों पढ़ा होगा तो आपको पता होगा कि वो जो टुकड़ा मिला था वो कहां से आया।'

-सीएम अखिलेश ने कहा, अखलाक के फ्रिज में ऐसी कोई चीज नहीं मिली, जिस पर आपत्ति की जा सके। इस मामले पर सबकी नजर है।

-सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में इस बारे में पूछे जाने पर लैब रिपोर्ट पर ही सवाल खड़े कर दिए।

ये भी पढ़ें... दादरी कांड: लैब रिपोर्ट में खुलासा, अखलाक के घर में था गाय का मांस

'बहस की वजह हत्या थी, खाना-पहनना नहीं'

अखिलेश ने कहा, सब चाहते हैं कि परिवार को न्याय मिले, उसके परिवार में हत्या हुई है। और मैं समझता हूं कि दुनिया में बहस हत्या की वजह से छिड़ी जब उसकी हत्या हुई। कौन क्या खाता है, क्या पहनता है, किसी की भाषा क्या है इन विवादों से दूर रहना चाहिए।

गौरतलब है कि बीते 28 सितंबर को दादरी के बिसाहड़ा गांव में रहने वाला अखलाक को पीट-पीटकर मार डाला था। इस घटना में अखलाक का बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ था।

ये भी पढ़ें... अखलाक मर्डर: आरोपियों ने की CBI जांच की मांग, अखिलेश सरकार का इनकार



\

Next Story