×

CM अखिलेश का दावा- समाजवादियों का मुकाबला किसी से नहीं

By
Published on: 28 May 2016 2:36 PM IST
CM अखिलेश का दावा- समाजवादियों का मुकाबला किसी से नहीं
X

लखनऊ/कौशाम्बी: यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे के बीच मुकाबले को लेकर किए जा रहे दावे के बीच सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को कौशाम्बी में कहा कि समाजवादियों का मुकाबला किसी से नहीं है।

'सपा नंबर वन है'

-अखिलेश मूरतगंज कौशाम्बी 4 लेन का उद्घाटन करने आए थे।

-उन्होंने कहा कि सपा नंबर वन है।

-आने वाले चुनाव के बाद सपा की सरकार बनने जा रही है।

-बिना किसी का नाम लिए कहा, 'हमारे मुकाबले में कोई नहीं क्योंकि सपा नंबर एक है और रहेगी। हमारे मुकाबले में आने का दावा करने वाले लोग दूसरे और तीसरे नबंर की बात कर रहे हैं।'

ये कहा था अमित शाह ने :

-गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा था कि विधानसभा चुनाव में पार्टी का मुकाबला सपा से है।

-बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 265 प्लस सीट जीतने का लक्ष्य रखा है।

-इनमें दो-चार सीटें कम ज्यादा हो सकती हैं।

-चुनाव के बाद बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

बसपा ने भी किया नंबर वन होने का दावा

-बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने राज्यसभा का पर्चा दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि राज्य में उनकी पार्टी नंबर एक है।

-इस बार बसपा सरकार बनाने जा रही है।

-उन्होंने कहा, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का बयान सही है।

-बीजेपी और सपा में नंबर दो और तीन की लड़ाई है ।



Next Story