×

कोकराझार से कश्मीर तक शांति-सद्भावना साइकिल यात्रा, CM अखिलेश ने दिखाई हरी झंडी

By
Published on: 28 Sept 2016 12:39 PM IST
कोकराझार से कश्मीर तक शांति-सद्भावना साइकिल यात्रा, CM अखिलेश ने दिखाई हरी झंडी
X

am-akhilesh

लखनऊ: सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने सरकारी आवास से कोकराझार से कश्मीर तक शांति-सद्भावना साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा का मकसद शांति, भाईचारा और साम्प्रदायिक सद्भाव का संदेश लोगों तक पहुंचाना है। यह यात्रा सर्व सेवा संघ द्वारा आयोजित की गई है।

यह भी पढ़ें... कलह जारीः अखिलेश बोले- अभी तलवार निकाली नहीं, कतरे चाचा के करीबी IAS के पर

आपको बता दें कि अभी सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को मेगा काॅल सेंटर के उद्धाटन के मौके पर कश्मीर मुददे पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में इसका समाधान बातचीत से करने पर जोर दिया था। पाकिस्तान के साथ तनातनी के सवाल पर उन्होंने कहा था कि बातचीत का रास्ता खुला होना चाहिए। यदि लड़ाई से सब हल हो जाता तो कई देश अब तक लड़ाई में उतर चुके होते।

यह भी पढ़ें... समाजवाद का बदलता समय: कूचों से उकेरे जा रहे ‘अखिलेश’, ‘लोहिया’ का सिर फूटा

up-cm

akhilesh

lucknow

uttar-pradesh



Next Story