TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आज शहीद संतोष, कल मुकुल द्विवेदी के परिजनों से मिलेंगे CM अखिलेश

Rishi
Published on: 12 Jun 2016 4:06 AM IST
आज शहीद संतोष, कल मुकुल द्विवेदी के परिजनों से मिलेंगे CM अखिलेश
X

जौनपुरः बीती 2 जून को मथुरा के जवाहर बाग में हुई हिंसा में शहीद होने वाले एसओ संतोष यादव के परिजनों से आज सीएम अखिलेश यादव मुलाकात करेंगे। वह 13 जून को मथुरा जाकर एसपी रहे मुकुल द्विवेदी के घरवालों से मिलेंगे। पहले अखिलेश को 15 जून को मथुरा जाना था।

संतोष की पत्नी को बंधाएंगे ढांढस

-अखिलेश को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने अंबेडकरनगर जाना है।

-कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वह जौनपुर के केवटली गांव में संतोष के घरवालों से मिलेंगे।

-संतोष की पत्नी से मिलकर सीएम उन्हें ढांढस बंधाएंगे। घरवालों से बातचीत भी करेंगे।

-संतोष की पत्नी ने बेटे के बड़े होने पर उसे सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

मुकुल की पत्नी को मिली है नौकरी

-शहीद एसपी मुकुल द्विवेदी की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है।

-उन्हें डीजीपी कार्यालय में ओएसडी बनाया गया है।

-सरकार ने दोनों अफसरों के घरवालों को 50-50 लाख रुपए बतौर मुआवजा भी दिया है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story