TRENDING TAGS :
सीएम अखिलेश ने जनता से कहा- साइकिल की मदद करें, दोबारा सत्ता में आए तो तेजी से होगा विकास
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को उन्नाव के बांगरमऊ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बांगरमऊ की जनता को सपा सरकार पर पूरा भरोसा है। पिछले घोषणापत्र में जो कुछ लिखा, वो सब किया। अगर समाजवादी पार्टी सत्ता में दोबारा फिर आई तो और तेजी से यूपी का विकास करेंगे। मैं जनता से यही अपील करूंगा कि इस चुनाव में साइकिल का साथ दें और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएं।
यह भी पढ़ें..रामगोपाल यादव का बयान- अखिलेश यादव दोबारा CM बने तो हो जाएंगे PM मैटेरियल
और क्या बोले अखिलेश ?
अखिलेश ने कहा कि पीएम मोदी पर लोगों को भरोसा नहीं है। उन्होंने काला धन वापस लाने का झूठा वादा जनता से किया। किसी को 15 लाख तो क्या 15 हजार भी नहीं दिए। वहीं शाहजहांपुर में जनता को संबोधित करते हुए बसपा पर भी तंज कसे। उन्होंने कहा कि अब पत्थर वाली सरकार नहीं आएगी। जिस वक्त बड़े- बड़े हाथी बनवाए थे। आज भी वो हाथी वैसे ही खड़े है।
पीएम मोदी पर वार करते हुए आगे बोले, ‘अच्छे दिन वालों ने देश को लाइन में खड़ा कर दिया। सबका पैसा बैंक में जमा करवा दिया, किसी के पास पैसा नहीं बचा। बीजेपी ने जनता के लिए कुछ नहीं किया। लाइन में लगे लोगों की मौत हो गई, जिनकी मदद हम समाजवादियों ने किया। आपस का लेन देन काला सफेद नही होता।’