TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CM का विधायकों को तोहफा, मिलेगा आवास, पूर्व विधायकों की बढ़ेगी पेंशन

Admin
Published on: 8 March 2016 5:56 PM IST
CM का विधायकों को तोहफा, मिलेगा आवास, पूर्व विधायकों की बढ़ेगी पेंशन
X

लखनऊ: सीएम अखिलेश यादव ने राज्य के विधायकों को तोहफा दिया है। वर्ष 2016—17 का बजट पारित होने के बाद सीएम ने जिन विधायकों के पास आवास नहीं है, उन्हें आवास देने की घोषणा की। यह आवास उन्हें लखनऊ में उपलब्ध कराए जाएंगे। सभी विधायकों ने सीएम के इस फैसले का मेजें थपथपाकर स्वागत किया।विधायकों के लिए सीएम ने की यह घोषणाएं

-हर विधायक को 100 हैंडपम्प दिए जाएंगे। साथ ही विधायक 100 हैंडपम्पों की रिबोरिंग करा सकेंगे।

-हर विधायक 10 लोहिया आवासों की संस्तुति कर सकता है।

-पूर्व विधायकों की पेंशन 10 हजार से बढ़कर 12 हजार होगी।

-हर विधायक को 8 किमी हाट मिक्स सड़क बनाने के लिए धन उपलब्ध कराया जाएगा।कर्मचारी संगठनों से मिलकर काम कर रहे हैं कई दल

सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव का वर्ष है। इसमें कई दल कर्मचारी संगठनों से मिलकर काम कर रहे हैं और कई बार उसको राजनीतिक रूप देते हैं, इसलिए कर्मचारियों के बारे में भी विचार करेंगे।मौर्या ने पूर्व विधायकों की सुविधाएं बढ़ाने का किया अनुरोध

इस दौरान नेता विरोधी दल स्वामी प्रसाद मौर्या ने सीएम अखिलेश यादव से पूर्व विधायकों की सुवधिाएं बढ़ाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, जब पूर्व विधायक किसी गेस्ट हाउस में जाते हैं तो उन्हें तीन दिन ठहरने और खाने पीने के एवज में 850 रूपये का भुगतान करना पड़ता है और तीन दिन बाद यह चार्ज तीन गुना हो जाता है। इसके अलावा पूर्व विधायकों को दिए जाने वाला कूपन एक लाख तक किया जाए और बढ़ी हुई 20 हजार की धनराशि डीजल खर्चे के तौर पर दी जाए।



\
Admin

Admin

Next Story