TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ड्रीम प्रोजेक्टस को पूरा करने की तैयारी में सीएम अखिलेश, डायल 100 का लिया जायजा

By
Published on: 21 Sept 2016 11:57 AM IST
ड्रीम प्रोजेक्टस को पूरा करने की तैयारी में सीएम अखिलेश, डायल 100 का लिया जायजा
X
cm akhilesh yadav cheque dail 100 police lucknow

लखनऊः सीएम अखिलेश यादव अक्सर सार्वजनिक मंचों से लोगों को सरकार की योजनाएं गिनाते हैं लेकिन अब उसे समय से पूरा करना भी किसी चुनौती से कम नहीं है। वह भी तब जब चुनाव नजदीक हो। इसी को देखते हुए सीएम बुधवार को डायल 100 प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ चीफ सेक्रेटरी राहुल भटनागर और डीजीपी जावीद अहमद भी मौजूद रहेंगे।

अपने ही कार्यकाल में पूरा करना चाहते हैं योजनाएं

दरअसल, सत्तारूढ समाजवादी पार्टी ने चुनाव में जनता के बीच अपने कामों को लेकर जाने का फैसला किया है। इसलिए सीएम अखिलेश यादव अपने ड्रीम प्रोजक्टस जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं।

ये हैं खास प्रोजेक्टस जिनके लिए गठित है प्रोजेक्ट मानीटरिंग ग्रुप (पीएमजी)

-लखनऊ—आगरा एक्सप्रेस वे। लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना।

-डायल 100 प्रोजेक्ट। आईटी सिटी। लखनऊ कैंसर संस्थान।

-जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर।

-ताजगंज परियोजना आगरा। पूर्वांचल एक्सप्रेस। मुगल म्यूजियम। परफ्यूम पार्क।

एम्बुलेंस सेवा की तरह डायल 100 प्रोजेक्ट के काम करने का दावा

सीएम अखिलेश यादव कई बार सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं कि जिस तरह कॉल करने के बाद 10 से 15 मिनट में एम्बुलेंस मरीज के पास पहुंच जाती है। ठीक उसी तरह डायल 100 प्रोजेक्ट काम करेगा। यह भी कॉल करने के 15 मिनट के अंदर घटनास्थल तक पहुंचेगा।

आगे की स्लाइड में देखें फोटोज...

cm-akhilesh-yadav2

cm

akhilesh-yadav

cm-akhilesh

cm-akhilesh-yadav1



\

Next Story