×

सीएम अखिलेश ने बांटा राशन कार्ड, कहा- इस योजना का लागू होना हमारे लिए है बड़ी कामयाबी

By
Published on: 19 Oct 2016 1:27 PM IST
सीएम अखिलेश ने बांटा राशन कार्ड, कहा- इस योजना का लागू होना हमारे लिए है बड़ी कामयाबी
X

लखनऊः 5केडी सीएम आवास पर लाभार्थियों को राशन कार्ड बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत सीएम अखिलेश यादव ने राशन कार्ड बांटे। इस कार्यक्रम में सीएम के साथ मंत्री कमाल अख्तर, मंत्री राजेन्द्र चौधरी,कुमार अरविन्द सिंह देव प्रमुख सचिव खाद्य, अजय चौहान खाद्य आयुक्त भी मौजूद रहे।

क्या कहा सीएम अखिलेश यादव ने?

-अगले महीने तक 3 करोड़ 32 लाख राशन कार्ड बाटें जाएंगे।

-समाजवादियों ने राज्य में विकास के लिए क्वालिटी बेस्ड काम किया है।

-इस योजना का लागू होना हमारे लिए बड़ी कामयाबी है।

-55 लाख महिलाओं को समाजवादी पेंशन मिल रही है।

-सूखे पर भी बुंदेलखंड में हमने बेहतर काम किया है।

-दूसरे प्रदेशों में इतना काम नहीं हुआ है।

-समाजवादी नाम एम्बुलेंस पर सरकार की जानकारी के लिए है।

-किस ने काम किया है ये जनता को पता होना ज़रूरी है।

-टेक्नोलाजी के इस्तेमाल से करप्शन काम होगा और लाभ जनता को मिलेगा।

कमाल अख्तर ने क्या कहा?

-इस योजना के आने से यूपी में अब कोई भूखा नहीं सो पाएगा।

-अब गरीबों को 35 से 50 किलो तक राशन मिलेगा।

-2 रूपए गेहूं 3 रूपए चावल / प्रतिकिलो मिलेगा



Next Story