TRENDING TAGS :
VIDEO: अखिलेश ने धनतेरस पर 8 लाख बच्चों को दिया दीपावली गिफ्ट
लखनऊ: सरकारी स्कूलों के 8 लाख बच्चों को सीएम अखिलेश ने दीवाली तोहफा दिया है। धनतेरस पर सीएम ने बच्चों को गिलास और थाली दी है। सीएम ने कहा कि ये बर्तन बच्चे अपने घर लेकर जाएंगे और अगले दिन उसे स्कूल लेकर आएंगे। सीएम ने कहा कि ये बर्तन बच्चों के लिए बहुत उपयोंगी साबित होंगे । शुक्रवार को सीएम मोहनलालगंज में एक धनुवसांड में थे ।
और क्या बोले सीएम अखिलेश
-सीएम ने कहा कि हमने कहा है कि सब बच्चों को गरम दूध मिले।
-इससे उनके स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
-हम गांव के लोगों के लिए बच्चों के लिए बेहतर इंतजाम कर रहे हैं।
-एक बार मैं रायबरेली गया और बच्चों से पूछा तो कुछ बच्चे जानते थे कुछ नहीें जानते थे ।
-मैंने रायबरेली में एक बच्चे से पूछा मैं कौन हूं तो उसने कहा कि मैं राहुल हूं।
-सीएम ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई अच्छी कैसे हो इसके लिए हम काम करेंगे।
-सीएम नेे कहा कि पढ़ाई के लिए जितना पैसा सरकार खर्च कर रही है उतना प्राइवेट स्कूल नहीं कर पाएंगे।
-आने वाले समय में अगर समाजवादियों की सरकार बनेगी तो किसी अच्छे बड़े स्कूल की किताब और सरकारी स्कूल की किताब एक जैसी होगी।
-बिल्डिंग भले ही एक जैसी न हो लेकिन बड़े स्कूलों वाला स्लेबस लाएंगे।
आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या कहा मायावती को...
बीजेपी पर हमला
-इटावा में अमित शाह की रैली को लेकर सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग अभी इटावा पहुंचे ।
-उन्होंने हमारी सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि वहां कोई काम नहीं हुआ।
-पर शायद वह भूल गए कि जिस हवाई पट्टी से वो नीचे उतरे थे वह समाजवादी देन है।
-उन्होंने जहां तम्बू लगाया वह भी समाजवादी देन है।
-बीजेपी के नेता ने इटावा का हाल चाल टीवी पर बोल दिया, लेकिन गुजरात से आए दो सावकों के बच्चों का हाल नहीं पूछा।
यह भी पढ़ें... अमर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अखिलेश की शादी की ऐसी कोई फोटो नहीं जिसमें ये ‘दलाल’ ना हो
मायावती पर हमला
-हमारी बुआ ने जिंदा में अपनी मूर्ति लगाई।
-जो हांथी लगाए थे वो आज भी वैसे ही हैं। जो खड़े थे वो खड़े हैं और जो बैठे हैं वो बैठे ही हैं।
यह भी पढ़ें...मनीराम के मन में श्रीराम की तरह बस गए अखिलेश, रिक्शा चालक की बात सुन हंस पड़े CM