TRENDING TAGS :
बेटेे का दर्दः वायरल हो रहा अखिलेश की भावुक स्पीच, फूट-फूटकर रोए CM समर्थक
लखनऊ: समाजवादी परिवार में जारी गृहयुद्ध के बीच एक पिता के सामने संस्कारी पुत्र की आंखें नम हो गईं। वह अपने अधिकार अपने सम्मान के लिए पिता के सामने पहली बार तनकर खड़ा हुआ और अपना कसूर पूछने लगा। सोमवार को सपा कार्यालय में सीएम अखिलेश यादव बोलते हुए अचानक जज्बाती हो गए और रोने लगे। वह बार बार अपने पिता से पूछ रहे थे कि आखिर हमारा कसूर क्या है। साढ़े चार साल प्रदेश का नेतृत्व करने के बाद भी किसी भी विरोधी दल ने उनका विरोध नहीं किया लेकिन अब अपने लोग ही उनके दुश्मन हो गए हैंं।
अखिलेश यादव का कहना था कि मेरे पिता मेरे आदर्श हैं मैं उनके रहते नई पार्टी क्यों बनाऊं। अखिलेश की आंखों में आंसू देख सामने बैठे सपाई भी रुमाल निकालकर अपने आंसू पोंछते नजर आए।
अखिलेश का यह भावुक भाषण वायरल हो गया और उनके तमाम समर्थकों तक पहुंचा। समर्थक अपने सीएम के इस भावुक भाषण को सुनकर रो पड़े। सपा प्रदेश मुख्यालय के बाहर बैठे आनंद भदौरिया व अन्य समर्थक मोबाइल पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भाषण सुन भावुक हो गए।
यह भी पढ़ें... कलयुग के श्रवण अखिलेशः बारिश में पिता को लगाया छाता तो कभी गिरने से बचाया
आगे की स्लाइड में देखिए फूट फूटकर रो रहे हैं अखिलेश समर्थक...
आगे की स्लाइड में लगे वीडियो में देखिए कैसे फूट फूटकर रोए अखिलेश समर्थक...
आगे की स्लाइड में पढ़े गैराेंं ने नहीं अपनों ने ही किया अखिलेश का सरेआम अपमान...
अखिलेश का मंच पर छीना गया माइक
सपा में चल रही मीटिंग झगड़े से शुरू होकर झगड़े पर ही खत्म हो गई। सोमवार को मीटिंग में अचानक माहौल बिगड़ा और शिवपाल-अखिलेश के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई। नेताजी की मौजूदगी में सीएम अखिलेश से मंच पर माइक छीन लिया गया। उन्हें बोलने नहीं दिया गया । पार्टी कार्यालय में शिवपाल ने सीएम अखलेश को धक्का दे दिया। नाराज अखिलेश समर्थकों ने सपा ऑफिस के बाहर आशू मलिक मुर्दाबाद के नारे लगाए।
अखिलेश यादव गुस्से में सपा कार्यालय से बाहर निकले। वह अपने आवास पर पहुंचे। पेपर में छपी एक खबर को लेकर यह पूरा विवाद हुआ है। मुख्यमंत्री और शिवपाल केे बीच भी नोकझोक हुई है। सपा कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी हो रही है।
अखिलेश ने क्या कहा
-अमर सिंह ने मेरे बारे में लिखवाया कि मैं औरंगजेब हूं और नेताजी शाहजहां हैं।
-टाइम्स आॅफ इंडिया में पहले पन्ने पर लगवाया और यह आशू मलिक ने ….इतना कहते ही उनसे माइक छीन लिया गया ।
-शिवपाल यादव ने माइक लेकर कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं।
-इसके बाद अखिलेश समर्थक नारेबाजी करने लगे और सीएम वहां से बाहर निकल गए।
आगे की स्लाइड में लगी तस्वीरों में देखें अपने पिता के श्रवण कुमार हैं अखिलेश....
आगे की स्लाइड में देखिए वीडियो....
�
आगे की स्लाइड में लगे वीडियो मेंं देखिए अखिलेश ने क्या बोला...