×

यूपी में अब महिलाओं को पेटीकोट-ब्लाउज के कपड़ों के साथ मिलेंगे सिलाई के पैसे

By
Published on: 25 Sept 2016 10:06 AM IST
यूपी में अब महिलाओं को पेटीकोट-ब्लाउज के कपड़ों के साथ मिलेंगे सिलाई के पैसे
X

लखनऊ: सपा में मची रार के बीच सोमवार को यूपी के सीएम अखिलेश यादव की गाजीपुर में एक सभा है। इस दौरान महिलाओं की भीड़ जुटाने के लिए सपा नेताओं ने नया तरीका निकाला है। सीएम को खुश करने के लिए सपा विधायक ने महिलाओं को पेटीकोट और ब्लाउज देने का एलान किया है, ताकि भीड़ जुटाई जा सके।

यह भी पढ़ें... अखिलेश की रथ यात्रा के बाद अब मुलायम की आजमगढ़ रैली भी स्थगित, सुलग रहा विवाद ?

इसके लिए विधायक ने गांव गांव जाकर साड़ियां बांटी हैं और यह भी कहा है कि जो महिलाएं सभा में यही साड़ी पहनकर आएंगी उन सबको पेटीकोट और ब्लाउज के कपड़े ही नहीं बल्कि उसकी सिलाई के भी पैसे दिए जाएंगे।

-स्थानीय नेताओं ने सीएम को खुश करने के लिए भीड़ जुटाने के लिए नया फार्मूला निकाला है।

-नेताओं के लिए सीएम की शान में भीड़ जुटाना किसी चुनौती से कम नहीं है।

-गाजीपुर के सैदपुर से सपा विधायक सुभाष पासी ने इसके लिए पूरी ताकत लगा दी है।

महिलाओं को बांट रहे हैं साड़ियां

सभा को सफल बनाने के लिए विधायक सुभाष पासी महिलाओं को साड़ियां बांट रहे हैं।

विधायक जी यह एलान भी कर रहे हैं कि साड़ी पहनकर सभा में आने वाली महिलाओं को मौके पर छाता, लंच पैकेट और ब्लाउज की सिलाई के पैसे भी दिए जाएंगे।

कौन है सुभाष पासी

सपा विधायक सुभाष पासी साल 2012 में सपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव जीते थे।

इससे पहले वो कांग्रेस पार्टी में थे।

सुभाष अक्षर फाउंडेशन के नाम से एनजीओ चलाते हैं और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से भी जुड़े हुए हैं।



Next Story