×

CM अखिलेश ने कहा- केंद्र को आबादी के हिसाब से करनी चाहिए UP की मदद

By
Published on: 26 Sept 2016 10:27 AM IST
CM अखिलेश ने कहा- केंद्र को आबादी के हिसाब से करनी चाहिए UP की मदद
X

गाजीपुरः यूपी के सीएम अखिलेश यादव की गाजीपुर में सभा हुई। इस दौरान सीएम ने कई घोषणाएं की। साथ ही केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने अच्‍छे दिन का वादा देकर क्‍या दिया। केंद्र को आबादी के हिसाब से यूपी की मदद करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें... मंत्रिमंडल का 8वां विस्‍तार: गायत्री, जियाउद्दीन के साथ एक और मंत्री को मिलेगी जगह

सीएम ने क्‍या कहा

-समाजवादियों को साढ़े चार साल पूरे हो गए हैं फिर से आपके बीच आना है।

-जनता का जीवन भर आभा प्रकट करूंगा।

-सीएम ने कहा कि समाजवादियों की धरती है गाजीपुर।

-बारिश के बाद भी हजारों लोग जनसभा में पहुंचे हैं इसके लिए धन्‍यवाद।

-सीएम ने कहा गाजीपुर से गंगाजी गुजरती हैं उसी मेंं कई नदियां मिलती हैं।

अखिलेश ने केंद्र पर बोला हमला

-सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने अच्‍छे दिन का वादा देकर क्‍या दिया।

-केन्‍द्र को आबादी के हिसाब से यूपी की मदद करनी चाहिए।

-सीएम ने कहा कि हमारा सवाल है कि सड़कों के लिए केंद्र ने कितना दिया।

सड़क किनारे बनेगी सब्‍जी और दूध मंडी

-सीएम ने कहा कि देश की सबसे बड़ी सड़क समाजवादियों ने बनाई है।

-हम इस सड़क को गाजीपुर तक लाना चाहते हैं

-सीएम ने कहा कि 22 महीने में हमने सड़क बनाकर प्रदेशवासियों को दी।

-सीएम ने कहा कि सड़क के किनारे सब्‍जी और दूध मंडी बनाएंगे।

-गाजीपुर में सड़क के लिए रजिस्‍ट्री हो चुकी है।

-अच्‍छी सड़क से रफ्तार बढ़ती है तो विकास होता है।

-समाजवादी लोग नौजवानों की मदद करना चाहता हैं।

-आने वाले समय में तमाम घोषणाएं होगी विरोधी दलों द्वारा लेकिन हमे आप पर भरोसा है।



Next Story