×

CM अखिलेश बोले- अब UP में बनेगा फिल्म इंस्टीट्यूट, यहां काम करने वालों का है स्वागत

बता दें कि इस मौके पर सीएम अखिलेश यादव फिल्म नीति उत्तर प्रदेश के अंतर्गत फिल्म अनुदान का वितरण भी करेंगे। यह कार्यक्रम लोकभवन में आयोजित किया गया है।

By
Published on: 27 Dec 2016 12:51 PM IST
CM अखिलेश बोले- अब UP में बनेगा फिल्म इंस्टीट्यूट, यहां काम करने वालों का है स्वागत
X

लखनऊः सीएम अखिलेश ने फिल्म टेलीविजन एवं लिबरल आर्ट संस्था उत्तर प्रदेश का मंगलवार को शिलान्यास किया। सीएम अखिलेश ने कहा कि यूपी में काम करने वालों का स्वागत है। यह कार्यक्रम समाजवादी सरकार का आखिरी कार्यक्रम है। समाजवादी लोग चुनाव के बाद भी इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे।

सीएम अखिलेश यादव ने फिल्म नीति उत्तर प्रदेश के अंतर्गत फिल्म अनुदान वितरित किया। यह कार्यक्रम लोकभवन में आयोजित किया गया था। इस मौके पर सीएम ने कहा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे बनाने में नवनीत सहगल ने मेहनत की, लेकिन उद्घाटन के समय वह मौजूद नहीं रहे। हमने लैपटॉप, एक्सप्रेसवे, मेट्रो ट्रेन बना कर दिखा दिया। सबसे कम समय में एक्सप्रेसवे बना कर दिखा दिया। हम जो सपना देखते वही मेरे ये समाजवादी साथी भी देखते हैं। कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए यूपी 100 बना दिया ऐसा आपको किसी भी राज्य में नहीं मिलेगा। अब यूपी में फिल्म इंस्टीट्यूट भी बनेगा और समाजवादी सरकार भी बनेगी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें किन फिल्मों को सीएम ने दिया अनुदान.....

-सीएम अखिलेश ने 21 फिल्मो के प्रतिनिधियों को अनुदान दिया।

-अनुराग कश्यप की फिल्म मसान के लिए 2 करोड़ की अनुदान राशि।

-वाह ताज के लिए पवन शर्मा को 65 लाख 69 हज़ार दिया।

-रविकिशन की फिल्म पंडित जी बताइन कब हुई बियाह को 82 लाख दिए।

-जय जवान, जय किसान जतिन खुदाराम को 20 लाख दिए।

-मजाज़ दिले ग़म क्या करूँ शकील अख्तर को 22 लाख दिए।

आगे की स्लाइड में पढ़ें राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने क्या कहा?

-सीएम अखिलेश मेरे बहुत बहुत पसंदीदा नेता है।

-इस प्रदेश की बहू हूँ लेकिन लगता है मैं अपने घर में हूं।

-युवा ही सपने देखते है सपना देखेंगे तभी सपने साकार होंगे।

-अखिलेश ने तो दम दिखा दिया अब आप को दम दिखाने की ज़रुरत है।

-देश को युवा नेता की ज़रुरत है कहा सिर्फ नेता ही न हो ऐसा काम करने वाला भी हो।

-सीएम अखिलेश ने हिंदी सिनेमा को एक स्तर और जगह दे दी है।

-सीएम जो बोलते हैं उसे वक़्त पर कर के दिखाते है।

-ये तभी संभव है जब शारीरिक और मानसिक ताक़त हो।

-सीएम का काम है सपना देखना और हम बुज़ुर्गों का काम है आशीर्वाद देना है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें निर्देशक अनुराग कश्यप ने क्या कहा?

यूपी छोड़ कर जाने वालों की सब की एक ही कहानी है। यूपी में जब आता हूं तो हर गली चौराहे पर कहानी और कविता मिलती है। पहले बातें हुई थी लेकिन करता कोई नहीं था। लेकिन सीएम अखिलेश ने कर दिखाया। 5 साल पहले जब वाराणसी और पूर्वांचल में विंग्स आफ वासेपुर शूट किया था तो बहुत परेशानी होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब अपने प्रदेश की फिल्म बनाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, सीएम के मुख्य सलाहकार आलोक रंजन, अभिनेता रविकिशन, राज्यसभा सांसद जया बच्चन, अभिनेता अभिषेक बच्चन और फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ सपा के कई मंत्री भी मौजूद रहे।



Next Story