×

CM अखिलेश ने किया HCL का उद्घाटन, कहा- हमने सिखाया विकास कैसे होता है

Admin
Published on: 13 April 2016 4:48 PM IST
CM अखिलेश ने किया HCL का उद्घाटन, कहा- हमने सिखाया विकास कैसे होता है
X

लखनऊ: सीएम अखि​लेश यादव ने बुधवार को एचसीएल का उद्घाटन चकगंजरिया में किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने समारोह को संबोधत करते हुए कहा, 'समाजवादी पार्टी ने सभी राजनीतिक दलों को सिखाया कि विकास क्या होता है।' नवरात्र के शुभ दिन काम शुरू हुआ है लिहाजा ये जल्द पूरा भी होगा। सपा एचसीएल को नोएडा से लखनऊ तक ले आई है ।

विरोधियों पर साधा निशाना

सीएम अखि​लेश ने कहा, हालांकि ये विरोधियों को अच्छा नहीं लगेगा। बिना किसी का नाम लिए कहा कि लोगों को जाति, धर्म के नाम पर भड़काया जाएगा। ऐसे लोगों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। यूपी की जनता अब तक की सरकारों का काम देखे और तय करे कि किस सरकार ने काम किया है।

सीएम ने संबोधन में ये बातें भी कहीं :

-सपा सरकार ने अच्छी आईटी पॉलिसी बनाई है।

-इसका फायदा जल्द दिखाई देगा।

-सपा ने मेट्रो बनाई तो सायकिल को भी बढ़ावा दिया।

-आईटी पॉलिसी के कारण इंडस्ट्रियलिस्ट यूपी आ रहे हैं।

-युवाओं को अब नौकरी के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।



Admin

Admin

Next Story