×

CM अखिलेश ने कहा-ताश के खेल में जिसके पास तुरुप जीत उसकी, नहीं है घर में कोई लड़ाई

By
Published on: 3 Oct 2016 2:07 PM IST
CM अखिलेश ने कहा-ताश के खेल में जिसके पास तुरुप जीत उसकी, नहीं है घर में कोई लड़ाई
X

-अनुराग शुक्‍ला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और संगठन के बीच सबकुछ ठीक नहीं। ऐसी चर्चाएं तो आम हैं पर इसकी नजीरें भी अब आम हो गई है। सोमवार को सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कुछ टिकट बदले तो घंटे भर के अंदर ही मुख्यमंत्री ने यह कहकर चौंका दिया कि राजनीति में कल क्या हो किसी को नहीं पता और जीतता वहीं है जिसके पास तुरुप का पत्ता हो। पत्ते फेंटने के इस खेल में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को किस तुरुप के पत्ते का इंतजार है यह चर्चा अब जेरेबहस है।

संवाददाताओं से बातचीत में अखिलेश ने कहा वो ताश नहीं खेलते, लेकिन जानते हैं कि इसके तीन,दो पांच (यह ताश के पत्‍तों का एक खेल है जिसमें तीन खिलाड़ी होते हैं) के खेल में जिसके पास तुरूप होता है वो ही जीतता है। लेकिन राजनीति कोई खेल नहीं है । वैसे भी उन्होंने अब सभी अधिकार छोड़ दिए हैं।

अखिलेश ने कहा कि उन्‍होंने अब सभी अधिकार छोड़ दिए हैं अब जनता तय करेगी किसे चुनना है। वो राजनीति में काम करने आए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कुछ आदते हैं जिसे वो चाह कर भी बदल नहीं सकते।

मुलायम सिंह ने किया कार्यालय का उद्घाटन

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने नए शानदार कार्यालय का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री अखिलेश के अलावा इस मौके पर केबिनेट मंत्री शिवपाल यादव, आज़म खान, विधानसभा अध्यक्ष माताप्रसाद पांडेय, गायत्री प्रसाद प्रजापति, अभिषेक मिश्रा, रामगोविंद चौधरी और अंबिका चौधरी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें... मुलायम ने CM अखिलेश के नए ऑफिस ‘लोकभवन’ का किया उद्घाटन, जानें क्‍या है इसकी खासियत

अखिलेश ने गिनाई अपनी उपलब्धि कहा सब कुछ जनता पर

इस मौके पर अखिलेश यादव ने अपने नए कार्यकाल पर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। मेट्रो से लेकर साइकिल तक और बंदेलखंड के सोलर प्लांट से लेकर झांसी के मेडिकल काॅलेज तक। कहा यह शानदार आॅफिस बना है। नेताजी ने उद्घाटन किया है और आजम साहब समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं। ऐसे में अब तो लगता है कि समाजवादियों को ही इस कार्यालय में अगली बार बैठने को मिलेगा पर सबकुछ जनता पर है। इस मौके पर अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधकर कहा कि विकास का एजेंडा लेकर आई पार्टी के पास विकास के नाम पर कहने के लिए कुछ नहीं है।

मैनें अधिकार छोड़ दिए तुरुप के पत्ते का इंतजार करें

मुख्यमंत्री ने पार्टी के बदले 14 टिकट पर कुछ सीधे तो नहीं कहा पर इशारों में कुछ छोड़ा भी नहीं। जिस अमनमणि के खिलाफ खुद मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी उसे पार्टी का टिकट मिलने पर अखिलेश यादव ने साफ कर दिया मैंने अपने सारे अधिकार छोड़ दिए हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी में कोई अधिकारों की लड़ाई नहीं पर जीतता वही है जिसके पास तुरुप का पत्ता हो। खेल चाहे राजनीति का हो या ताश का। मुख्यमंत्री ने इशारों में कहा कि राजनीति में कल क्या हो किसी को नहीं पता।

इन 14 लोगों का टिकट कटा है उनमें अखिलेश यादव के खासमखास अतुल प्रधान का टिकट भी है। वहीं अमनमणि का टिकट दिया जाना उन्हें तनिक नहीं सुहा रहा है। वैसे भी सियासत की दिशा कई बार इशारे तय करते हैं। अखिलेश के इशारे यह साफ कर रहे हैं कि इस दिशा का रास्ता नई जंग की सुगबुगाहट की तरफ ले जा रहा है।यानी यदुकुल का संग्राम का पर्दा अभी गिरा नहीं है।

Next Story