TRENDING TAGS :
MLC उदयवीर ने CM अख्ािलेश का बढ़ाया हौसला, कहा- 'का चुप साध रहे बलवाना'
लखनऊ: रामायण में एक प्रसंग है, भगवान राम अपने भाई लक्ष्मण और अन्य साथियों के साथ समुद्र के किनारे खड़े थे। उनकी सेना में एक से एक योद्धा थे परंतु सबकी नजरे हनुमान पर टिकी थीं। माता सीता का पता लगाने के लिए विशालकाय समुद्र को पार करना था। उस वक्त ऋक्षराज जामवंत ने हनुमान जी को उनका बल याद दिलाते हुए कहा था कि ''कहइ रीछपति सुनु हनुमाना। का चुप साधि रहेहु बलवाना॥'' इसके बाद हनुमान जी सीता माता का पता लगाने के लिए सौ योजन समुद्र लांघ गए थे। ठीक यही प्रसंग गुरुवार (29 दिसंबर) को सीएम अखिलेेश की मीटिंग में देखने को मिला।
क्या हुआ मीटिंग में
सपा कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी होने के बाद गुरुवार को अखिलेश की मीटिंग में समर्थकों में मायूसी नजर आई। गुरुवार को अखिलेश की मीटिंग में समर्थकों ने टिकट कटने के बाद अपना दर्द बयां किया। शिवपाल छाप लिस्ट जारी होने के बाद अखिलेश भी परेशान से नजर आए। इस बीच पार्टी से बर्खास्त एमएलसी और अखिलेश के कट्टर समर्थक उदयवीर ने जामवंत की तरह सीएम अखिलेश का बल उन्हें याद दिलाया।
उदयवीर ने कहा कि 'का चुप साध रहे बलवाना'। इसके बाद सभी समर्थकों ने एक साथ अखिलेश की जयकार करते हुए कहा कि हम सब आपके साथ हैं । आप जो भी कदम उठाएंगे हम उसमें आपका साथ देंगे।
आगे की स्लाइड में पढ़ें मीटिंग में रोए अखिलेश समर्थक...
टिकट कटने के बाद सीएम अखिलेश की मीटिंग में अरविंद सिंग गोप का दर्द छलक आया। गोप ने कहा कि अमर सिंह और बेनीप्रसाद वर्मा मेरा टिकट कटवा दिया। शिवपाल सिंह यादव के साथ मिलकर मेेरे खिलाफ साज़िश की गई।
मैंने पिछले चुनाव में बेनी प्रसाद और उनके समर्थकों को बाराबंकी की सभी सीट्स पर पराजित किया था। इसी का बदला लिया गया। नेता जी ने पिछले चुनाव में मुझसे कहा था कि बाराबंकी की सभी सीट जीतकर लाओगे, मुझे बेनी को ठीक करना है। मैंने नेता जी के आर्शीवाद से सपा को सभी सीट दिलवाई और नेता जी ने इन लोगों के कारण मेरा ही टिकट काट दिया अब मैं बाराबंकी में कौन सा मुंंह लेकर जाऊंगा।
मीटिंग में रामगोविंद का दर्द
राम गोविन्द चौधरी ने कहा कि मुलायम सिंह की मांग पर मुझे चन्द्रशेखर जी ने समाजवादी जनता पार्टी ‘सजपा’ छोड़कर सपा में जाने को कहा था। आज तक मैंने न मुलायम सिंह जी से कभी टिकट मांगा और न मन्त्रालय की डिमांड की। उन्होंने मेरे जैसे व्यक्ति का टिकट काट दिया।
सीएम से बोले समर्थक हम सब आपके साथ
अखिलेश के साथ मीटिंग में उनके समर्थक मंत्रियों नेताओं और विधायकों ने एक स्वर से कहा- अखिलेश जी जनता, पार्टी , कार्यकर्त्ता , समर्थक सब आपके साथ हैं ऐसे में आप निर्णय लीजिये।