×

CM अखिलेश बोले- हमने पूरा किया पिता 'मुलायम' को दिया वादा, अब चुनाव के लिए भी तैयार

By
Published on: 1 Dec 2016 12:35 PM IST
CM अखिलेश बोले- हमने पूरा किया पिता मुलायम को दिया वादा, अब चुनाव के लिए भी तैयार
X

लखनऊः मेट्रो के कार्यक्रम के दौरान 1 दिसंबर को यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि हमने जो संकल्प लिया था और जो चुनौती नेताजी ने हमे दी थी उसे समय पर हमने पूरा किया है। पूरे देश के लिए समाजवादियों ने एक उदाहरण दिया है कि कैसे निश्चित समय पर काम को पूरा किया जाता है। अखिलेश ने कहा कि पूरा शहर ट्राफिक से परेशान है इससे निजात मिलने का समय अब आ गया है। सीएम ने कहा कि अगर मौका मिला तो वाराणसी में भी मेट्रो चलाएंगे।

मोदी सरकार पर बोला हमला

-नोटबंदी का असर अभी एक साल तक रहेगा केंद्र ने इसके लिए कोई तैयारी नहीं की थी ।

-एक तरफ खुशी है कि मेट्रो शुरू हो गई है वहीं दूसरी ओर पूरे देश को केद्र ने उलझाकर रख दिया है।

-पहले केंद्र सरकार ने कहा कि कुछ दिन में ये समस्या खत्म हो जाएगी लेकिन बाद में दिन बढ़ा दिए।

-जब खर्च नहीं होगा तो विकास नहीं होगा।

-हम जानना चाहते हैं कि बैंकों में कितना रुपया पहुंच पा रहा है।

मुलायम ने दिया था अखिलेश का वक्‍त

यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह से किया वादा निभा दिया है। रिकॉर्ड समय में अखिलेश ने राजधानी में मेट्रो दौड़ा दी। मुलायम सिंह ने मेट्रो के शिलान्यास के समय अखिलेश को डेढ़ साल में मेट्रो दौड़ाने का वक्त दिया था। सीएम ने तय समय में अपने पिता को दिया वादा पूरा कर दिया है।

क्यों किया था डेढ़ साल में मेट्रो चलाने का वादा

मुलायम सिंह यादव को मेट्रो रेल के शिलान्यास के मौके पर मंच से संबोधित करने के लिए बुलाया गया था। मंच पर मुलायम ने कहा था कि अखिलेश ने आज सिर्फ लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास किया है लेकिन उन्हें 'अखिलेश' को ये नहीं मालूम है कि लखनऊ में मेट्रो रेल से सफर कब तक शुरू हो पाएगा।

मुलायम सिंह के इतना कहते ही अखिलेश यादव ने मंच पर ही पिता को जवाब देते हुए कहा था कि लखनऊ में मेट्रो शुरू होने में अभी तीन साल का समय लगेगा। इस पर मुलायम ने कहा था कि मेरे रहते इसको कैसे भी डेढ़ साल के अंदर तैयार कर दो। इसके बाद मंच पर ही सीएम अखिलेश ने अपने पिता मुलायम से वादा किया था कि डेढ़ साल में लखनऊ में मेट्रो चलने लगेगी।



Next Story