TRENDING TAGS :
CM ने छात्रों के साथ चलाई साइकिल, कहा-घरों से स्कूलों तक बनेगा ट्रैक
लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को स्कूली बच्चों के साथ मिलकर साइकिल चलाई। उन्होंने कहा कि इससे स्वास्थ्य के साथ—साथ प्रदूषण पर भी नियंत्रण किया जा सकता है। सीएम की योजना घरों और स्कूलों को साइकिल ट्रैक के माध्यम से जोड़ने की है।
यह भी पढ़ें... आगरा से लायन सफारी तक बनेगा साइकिल ट्रैक
सीएम का मानना है कि अगर उनके घर के पास से ही साइकिल ट्रैक स्कूलों को जोड़ेगा तो इससे बच्चों में साइकिल के प्रयोग के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ साइकिल की सवारी की।
नीचे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें...[su_slider source="media: 41292,41291,41290,41289,41288" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]आखिरकार बिपाशा बासु और करन सिंह ग्रोवर शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने अपनी शादी की हर रस्म को बहुत एंजॉय किया। इनकी शादी में इनके फैमिली मेंबर्स के अलावा फ्रैंड और बॉलीवुड की कई सेलीब्रेटिज भी शामिल हुए। शादी और रिसेप्शन में शाहरुख़ खान, सलमान खान, बच्चन्स फैमिली, प्रीति जिंटा, सोनम कपूर, सुष्मिता सेन और भी कई लोग शामिल थे।[/su_slider]