TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सीएम अखिलेश यादव ने कहा- यूपी विधानसभा चुनाव होगा पूरी तरह से डिजिटली

By
Published on: 13 Nov 2016 3:05 PM IST
सीएम अखिलेश यादव ने कहा- यूपी विधानसभा चुनाव  होगा पूरी तरह से डिजिटली
X

लखनऊः सीएम अखिलेश यादव राजस्थान पत्रिका के कार्यक्रम में हिस्सा लेने ताज होटल पहुंचे। उन्होंने कहा कि 2017 का चुनाव पहला ऐसा चुनाव होगा जिसमें डिजीटल संसाधन का इस्तेमाल होगा। डिजिटल मीडिया नया माध्यम है, इसकी पहुंच हर जगह है। डिजिटल मीडिया के माध्यम से हमारी बात भी लोगों तक पहुंचेगी।

सीएम ने बीजेपी पर साधा निशाना

-बीजेपी के लोगो ये देखने में व्यस्त है कि लोग नोट के लिए लाइन में लगे है या नहीं।

-हमने घोषणा पत्र के वादे पूरे किए, और जो वादे नहीं किए वो भी पूरा किया।

-ये यूपी का पहला चुनाव होगा जो डिजिटली भी होगा।

-डिजिटल तरीके से सारी बात आम जनता तक पहुंच चुकी है।

-कंप्यूटर फिर लैपटाप अब मोबाइल से लोग जुड़ रहे हैं।

-हमने बिना किसी भेदभाव के 18 लाख लैपटाप बांट दिए।

ये भी पढ़ें... सपा की संसदीय बोर्ड की बैठक, RS में रामगोपाल की जगह नए नाम पर चर्चा

-सपा पहली ऐसी सरकार होगी जो गरीबो को जीतने के बाद स्मार्ट फ़ोन देगी।

-सपा पहली ऐसी पार्टी है जिसने समाजवादी पेंसन सीधे गरीबो के खाते में डाले है।

-21 नवंबर को मैं एक्प्रेस वे का उद्धघाटन करूंगा जो देश का बेहतरीन एक्सप्रेस वे है, जिसका लोग उदहारण देंगे।

-भ्रष्टाचार खत्म तभी होगा जब हम और आप चाहेंगे।

-चुनाव में जनता वोट की ताकत दिखाएंगी।

-कुछ लोग डिजिटल दुनिया और डिजिटल कॉन्सटैंसीय में ही रहते है।

-ये तो आरबीआई बताएगी की कितना काला धन आया है।



\

Next Story