×

CM अखिलेश ने संतों से कहा- दें आशीर्वाद ताकि फिर बने सपा सरकार

यूपी में फिर से सत्ता की आस लगाए राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को संतों की शरण में दिखे। सीएम अखिलेश अपने सरकारी आवास पर संतों से मिले। आगामी चुनाव में उनकी पार्टी फिर से सत्ता में आए इसके लिए उन्होंने संतों से आशीर्वाद मांगा।

aman
By aman
Published on: 6 Aug 2016 8:34 PM IST
CM अखिलेश ने संतों से कहा- दें आशीर्वाद ताकि फिर बने सपा सरकार
X

लखनऊ: यूपी में फिर से सत्ता की आस लगाए राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को संतों की शरण में दिखे। सीएम अखिलेश अपने सरकारी आवास पर संतों से मिले। आगामी चुनाव में उनकी पार्टी फिर से सत्ता में आए इसके लिए उन्होंने संतों से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान अयोध्या की हनुमान गढ़ी के महंत ज्ञानदास ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) कभी राम मंदिर नहीं बनवा सकेगी। उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि संत नहीं चाहते कि खून-खराबा करके राम मंदिर निर्माण हो।

सीएम अखिलेश ने मानसरोवर यात्रा से लौटे 89 श्रद्धालुओं 50-50 हजार रुपए और सिंधु दर्शन यात्रा पूरी करने वाले 74 श्रद्धालुओं को दस-दस हजार रुपए की अनुदान राशि प्रदान की।

सीएम ने संतों से मांगा आशीर्वाद

-इस मौके पर सीएम अखिलेश ने कहा, अगर संतों का आशीर्वाद मिलेगा तो अगली बार भी हम यूपी में सरकार बनाएंगे।

-उन्होंने कहा कि भजन और कीर्तन तभी अच्छा लगेगा जब राज्य और देश में खुशहाली होगी।

-उन्होंने कहा हमें संतों के आशीर्वाद की बहुत जरूरत है। आपके आशीर्वाद से हम प्रदेश का छठा बजट पेश करेंगे।

जनता के लिए खोले दरवाजे

-अखिलेश ने कहा, मुझे जनता ने प्रदेश में सरकार बनाने का मौका दिया।

-हमने साढ़े चार साल में अच्छा काम किया है।

-हमने सभी के लिए अपने दरवाजे खोले हैं।

-एक समय ऐसा भी था जब सीएम आवास में लोग घुसने को तरसते थे।

-आज सीएम के सरकारी आवास में चौपाई पढ़ी जा रही है।

ये भी बोले अखिलेश यादव

-हम अयोध्या में भजन स्थल का निर्माण करा रहे हैं।

-इस भजन स्थल से लोगों को प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल के बारे में जानकारी मिलेगी।

-अखिलेश ने कहा कि अयोध्या से 'रामवन गमन मार्ग' को हाईवे का रूप दिया जाएगा।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story