×

CM अखिलेश बोले- केंद्र का सहयोग मिला तो UP को स्वस्थ बनाकर रखेंगे

By
Published on: 18 Jun 2016 10:22 AM GMT
CM अखिलेश बोले- केंद्र का सहयोग मिला तो UP को स्वस्थ बनाकर रखेंगे
X

शाहजहांपुर: सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को शाहजहांपुर के दौरे पर थे। इस दौरान सीएम ने एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज और बंथरा में रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज का उदघाटन किया। इस मौके में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, 'केंद्र सरकार का सहयोग मिलता रहेगा तो शानदार मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा। केन्द्र के सहयोग से यूपी को स्वस्थ बनाकर रखेंगे।'

इस मौके पर सीएम अखिलेश यादव के साथ केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने मंच साझा किया। जेपी नडडा ने कहा, कि कांट के जिगनेरा में बनाया जा रहा 195 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज में 100 सीटे होंगी। 500 बेड के इस अस्पताल में प्रतिदिन दो हजार मरीजों के लिए ओपीडी की व्यवस्था होगी।

पीएम मोदी पर साधा निशाना

सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, जुगलबंदी बीएसपी और भाजपा में होने वाली है। इस दौरान अखिलेश ने यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को अपनी बुआ कहकर संबोधित किया।

और क्या कहा अखिलेश ने ?

-हमारी सरकार में चार साल में छह से बढ़कर बारह मेडिकल कॉलेज हो गए।

-दो साल में यह संख्या दोगुना हो जाएगी।

-पूर्व की राज्य सरकार ने रायबरेली एम्स के लिए जगह तक नहीें दी, वो काम हमने किया।

-अक्सर यह शिकायत सामने आती है कि गांव में डॉक्टर नहीं पहुंचते।

-जब यूपी की जि़म्मेदारी मिली तो पता चला कि मरीजों की संख्या के हिसाब से हमारे पास डॉक्टर ही नहीं हैं।

-इसी वजह से समाजवादी सरकार ने चार में एमबीबीएस की सीटों को बढ़ाकर दोगुना कर दिया।

-आने वाले दिनों में इस संख्या को हम और बढ़ाएंगे।

सीएम अखिलेश यादव ने कहा, 'गोरखपुर में एम्स के लिए जमीन दी। अब शिलान्यास का इंतजार है। केंद्र सरकार को भरोसा दिलाता हूं। प्रदेश के आंकड़ों से ही देश का आंकड़ा अच्छा होगा। इसलिए वे सहयोग दें।

Next Story