×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कैबिनेट बैठक में आज, 1550 करोड़ की ग्रीन फ्यूल प्लांट को CM दिखा सकते हैं हरी झंडी

Manali Rastogi
Published on: 20 Nov 2018 12:36 PM IST
कैबिनेट बैठक में आज, 1550 करोड़ की ग्रीन फ्यूल प्लांट को CM दिखा सकते हैं हरी झंडी
X

लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज यानी मंगलवार (20 नवंबर) को सीतापुर को एक बड़ी सौगात देने वाले हैं। बता दें, सीतापुर में 1550 करोड़ रुपये लागत के ग्रीन फ्यूल उत्पादन प्लांट की स्थापना का प्रस्ताव है, जिसे आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर पंचायत चुनाव: दूसरे चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

बता दें, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के अंतर्गत इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने की संभावना है। इस बैठक में जैव ऊर्जा उद्यम प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत इस प्रोजेक्ट को सुविधाएं देने को मंजूरी दिए जाने की संभावना है। बता दें, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सनलाइट फ्यूल्स कंपनी ने ही इस ग्रीन फ्यूल उत्पादन प्लांट का प्रस्ताव रखा है, जिसकी लागत 1550।87 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: CBI विवाद: आलोक वर्मा मामले की सुनवाई टली, 29 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

पिछले दिनों मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति ने इस प्रोजेक्ट को तो मंजूरी दे दी थी लेकिन अब जैव ऊर्जा उद्यम प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत इस प्रोजेक्ट को और कई तरह की सुविधाएं देने की योजनाएं भी हैं। सीतापुर में कंपनी हर दिन 1,75,000 लीटर ड्रॉप-इन-फ्यूल का उत्पादन चीनी मिलों के 500 मीट्रिक टन बगास के इस्तेमाल से करेगी।

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी: Sikkim vs Uttarakhand के बीच मैच आज, यहां जानें लाइव स्कोर

ऐसे में अब बायोमास से बने ग्रीन फ्यूल का इस्तेमाल ‘रेडी टू यूज’ आधार पर हो सकेगा। अगर ऐसा होता है तो इस ग्रीन फ्यूल को न सिर्फ पेट्रोल और डीजल बल्कि एयर टर्बाइन फ्यूल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसकी खासियत ये होगी कि पेट्रोल और डीजल से हमारी निर्भरता काफी कम हो जाएगी। इससे प्रदूषित पर्यावरण पर भी अंकुश लगेगा।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story