TRENDING TAGS :
इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे CM योगी
इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने आज (18 फरवरी) CM योगी आदित्यनाथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे। बता दें, कि आगामी 21 और 22 फरवरी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ही को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होना है। समिट से पहले इस जगह को सजाया गया है।
लखनऊ: इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने आज (18 फरवरी) CM योगी आदित्यनाथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे। बता दें, कि आगामी 21 और 22 फरवरी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ही को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होना है। समिट से पहले इस जगह को सजाया गया है।
सीएम योगी के अलावा उनकी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, स्वाति सिंह और यूपी पुलिस के मुखिया ओपी सिंह तथा डीएम कौशल राज मौके पर मौजूद रहे। सीएम योगी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंच अधिकारियों के साथ वहां का जायजा लिया। सीएम के यहां बैटरी संचालित वाहन से परिसर के निरीक्षण और तैयारियों का जायजा लेने का कार्यक्रम है।
सीएम के आने के बाद शुरू में मीडिया को ऑडिटोरियम में जाने की अनुमति नहीं दी गई लेकिन 5 मिनट बाद जाने का परमिशन दिया गया। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी ऑडिटोरियम पहुंचे और जिम्मेदार अधिकारियों से तैयारियों को लेकर बात की। मीडिया को केवल 3 मिनट के लिए ऑडिटोरियम में जाने की अनुमति दी गई।
आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...
Next Story