TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मसीहा बने सीएम योगी, साढ़े 3 लाख से ज्यादा किसानों के लिए किया ये काम

कोरोना की इस महामारी के संकट के दौर में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। अब तक 3 लाख से ज्यादा को मिल चुकी बीमा राशि

Aradhya Tripathi
Published on: 13 April 2020 1:59 PM IST
मसीहा बने सीएम योगी, साढ़े 3 लाख से ज्यादा किसानों के लिए किया ये काम
X

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ: कोरोना वायरस के चलते लगे लाकडाउन के दौरान भले ही प्रदेश के कई क्षेत्रों में कामकाज न हो पा रहा हो। लेकिन इस संकट के दौर में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। सीएम योगी ने अबतक साढ़े तीन लाख से अधिक किसानों के खातों में बीमा की राशि दिलवाकर उन्हें बड़ी राहत दी है।

प्रदेश में अभी तक 3,63,699 किसानों को मिला लाभ

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रदेश के अधिकांश किसानों को खरीफ-2019 मौसम में क्रॉप कटिंग प्रयोगों से प्राप्त उपज के आधार पर की जाने वाली क्षतिपूर्ति का भुगतान सभी संबंधित बीमा कंपनियों द्वारा किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है। प्रदेश के समस्त जनपदों में 3,63,699 लाभार्थी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 350.76 करोड़ रुपए का भुगतान क्षतिपूर्ति के रूप में किया जा चुका है। बाकी किसानों की अवशेष क्षतिपूर्ति का भुगतान आगामी एक सप्ताह में सुनिश्चित कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा, दो पायलटों की मौत, घरों से निकलकर भागे लोग

गत 6 अप्रैल को केंद्रीय कृषि मंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग में बीमा कंपनियों द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत क्षतिपूर्ति के भुगतान में किए जा रहे विलंब के बारे में अवगत कराया गया था। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा सभी बीमा कंपनियों को आवश्यक निर्देश जारी करते हुए यथाशीघ्र क्षतिपूर्ति का भुगतान सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए थे।

सीएम योगी ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं कि किसानों को हार्वेस्टिंग के लिए आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। सीएम ने साफ कहा है कि किसानों से गेहूं खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर अनुमन्य नहीं होगी। फसलों के प्रोक्योरमेंट तथा मंडी की व्यवस्था को और सुचारू बनाया जाए। हर हाल में किसानों को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) जरूर उपलब्ध हो। सीएम योगी ने कहा कि वैकल्पिक क्रय के रूप में एफपीओ (कृषक उत्पादक संगठन) के माध्यम से गांव अथवा खेत से ही उपज की खरीद को प्रोत्साहित किया जाए।

ये भी पढ़ें- मां के दर्शन कर सके, ये सोचकर मीलों का सफर तय कर पैदल घर आया बेटा, लेकिन…

योगी ने कहा कि आटा मिल द्वारा किसानों के खेतों से सीधे गेहूं खरीद हेतु नियमों में व्यवस्था की जा रही है। उधर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के हितों को लेकर अत्यन्त गंभीर है। उन्होंने बताया कि खरीफ 2019 मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत क्रॉप कटिंग प्रयोगों से प्राप्त उपज के आधार पर प्रदेश के 4,87,548 किसानों को कुल 519.0813 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाना है।



\
Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story