×

CM ने किया 'आम महोत्सव' का शुभारंभ, 'योगी आम' रहा सबसे ख़ास

shalini
Published on: 23 Jun 2018 12:53 PM IST
CM ने किया आम महोत्सव का शुभारंभ, योगी आम रहा सबसे ख़ास
X

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित दो दिवसीय आम महोत्सव का शुभारंभमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को किया।

इस अवसर पर परिवार एवं कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान और मंत्री स्वाति सिंह भी मौजूद रहीं।

प्रदर्शनी में आम की 700 प्रजातियों को प्रस्तुत किया गया है। मुख्यमंत्री ने इन सभी प्रजातियों का निरीक्षण किया।

'योगी आम' रहा सबसे ख़ास

- इस महोत्सव में इस बार आकर्षण का केंद्र 'योगी आम' है।

- इस आम को हाजी कलीमुल्लाह की नर्सरी में तैयार किया गया है।

- हाजी कलीमुल्लाह मैंगो मैन के नाम से जाने जाते हैं। इससे पहले वह आम की एक नई किस्म का उत्पादन भी कर चुके हैं, जिसका नाम उन्होंने 'नमो आम' रखा था।

और फोटोज ...

Photo Credits: Ashutosh Tripathi



shalini

shalini

Next Story