×

सीएम योगी के मंत्री के अकाउंटेंट साथ हो गई साइबर ठगी, मंत्री के बेटे का फोटो लगाकर ठगे 2.08 करोड़

अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव के मोबाइल पर आया था मैसेज, पुलिस ने दर्ज किया केस, तीन बैंक अकाउंट्स में हुआ पैसा ट्रांसफर

Network
Newstrack Network
Published on: 15 Nov 2024 5:25 PM IST (Updated on: 15 Nov 2024 5:27 PM IST)
सीएम योगी के मंत्री के अकाउंटेंट साथ हो गई साइबर ठगी, मंत्री के बेटे का फोटो लगाकर ठगे 2.08 करोड़
X

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव के साथ साइबर ठगों ने 2.078 करोड़ रुपये ठग लिए। पूरा मामला 13 नवंबर का बताया जा है जब साइबर ठगों ने मंत्री के बेटे की फोटो और नाम का गलत इस्तेमाल कर तीन बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करा लिये। पैसे भेजे गए खातों में आईसीआईसीआई, एचडीएफसी समेत एक अन्य बैंक का खाता शामिल है।

व्हाट्सएप के जरिए हुई ठगी

मंत्री के द्वारा संचालित कंपनी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव को व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से एक मैसेज आया जिसमें मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे का नाम और तस्वीर लगी हुआ थी। मैसेज में लिखा था कि, " मै एक जरूरी मीटिंग में हूं, यह मेरा नया नंबर है। फिलहाल, फोन पर बात नहीं हो सकती है। मीटिंग देर तक चलेगी। मुझे कुछ लोगों को पैसों का भुगतान करना है। मुझे फौरन पैसे भेजो।" मैसेज को सही मानते हुए अकाउंटेंट ने तुरंच तीन अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए।

ठगी होने के कुछ देर जब अकाउंटेंट का एहसास हुआ कि जो नंबर से मैसैज आया था वह न तो मंत्री के बेटे का था न ही इस तरह का कोई आदेश उन्हें मिला था। मामला खुलते ही प्रयागराज से लखनऊ तक खलबली मच गई। ठगी की सूचना तुरंत जानकारी मिलते ही साइबर सेल पुलिस को रात 11:30 बजे दी गई। मामले को लेकर अभी तक मंत्री नंद गोपाल नंदी की कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। शिकायत मिलते ही साइबर पुलिस जालसाजों के बैंक खातों की जानकारी निकालने में जुट गई है।

तीन बैंक अकाउंट्स में हुआ पैसा ट्रांसफर

पुलिस द्वारा की जांच में पता चला कि ठगों ने ठगी के लिए तीन बैंक खातों का इस्तेमाल किया है। पुलिस ने संबंधित बैंक अधिकारियों से खातों की जानकारी मांगी है। साथ ही पुलिस ने खातों को फ्रीज करने के लिए बैंक को मेल भी कर दिया है और पुलिस लगातार ठगों की पहचान करने के लिए प्रयासरत है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story