×

मोबाइल पर सुनाया जाएगा सीएम अखिलेश का संदेश, सुनेंगे 76 लाख किसान

16 और 17 अगस्त को लगभग 90 हजार बालिकाओं को कन्या विद्या धन का वितरण होगा। 15 अक्टूबर तक पात्र छात्रों को लैपटॉप का वितरण किया जाएगा। समाजवादी युवा रोजगार योजना के तहत लगभग 02 हजार लोगों की सूची वेबसाइट पर अपलोड होगी। लोहिया मकानों में सोलर लाइट लगवाने के लिए कहा गया है। बिलम्ब होने पर सम्बंधित कार्यदायी संस्था पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी ।

zafar
Published on: 11 Aug 2016 2:25 PM GMT
मोबाइल पर सुनाया जाएगा सीएम अखिलेश का संदेश, सुनेंगे 76 लाख किसान
X

लखनऊ: यूपी के 76 लाख किसानों को अब उनके मोबाइल पर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही सीएम अखिलेश यादव का रिकार्डेड संदेश भी सुनाया जाएगा। यह व्यवस्था 15 अगस्त से शुरू होगी। चीफ सेक्रेटरी दीपक सिंघल ने अधिकारियों को इसकी व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

ढेरों हैं योजनाएं

-तीन माह में एक करोड़ किसानों को भेजा जाएगा संदेश।

-दुग्ध क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 1200 करोड़ से नई डेयरी स्थापित कराई जाएगी।

-16 और 17 अगस्त को लगभग 90 हजार बालिकाओं को कन्या विद्या धन का वितरण होगा।

-15 अक्टूबर तक पात्र छात्रों को लैपटॉप का वितरण किया जाएगा।

-समाजवादी युवा रोजगार योजना के तहत लगभग 02 हजार लोगों की सूची वेबसाइट पर अपलोड होगी।

-लोहिया मकानों में सोलर लाइट लगवाने के लिए कहा गया है।

देर होने पर कार्रवाई

-बिलम्ब होने पर सम्बंधित कार्यदायी संस्था पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी ।

-मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिवों/सचिवों/विभागाध्यक्षों को विभिन्न योजनाओं के बारे में मुख्य बिन्दु सरल शब्दों में 02 दिन के भीतर लिखित रूप में उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इसे छपवा कर प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

-तहसीलों का आधुनिकीकरण कराने के निर्देश दिए गे हैं।

-किसानों को राहत धनराशि के वितरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।

zafar

zafar

Next Story