×

CM ऑफिस के सामने घंटों गिरते रहे लोग, सोता रहा लखनऊ प्रशासन

Rishi
Published on: 31 Dec 2017 3:21 PM GMT
CM ऑफिस के सामने घंटों गिरते रहे लोग, सोता रहा लखनऊ प्रशासन
X

लखनऊ : एनेक्सी से योजना भवन की तरफ जाने वाली सड़क पर एक गाड़ी से डीजल गिरने से दर्जन भर से ज्यादा बाइक सवार फिसल कर चोटिल हुए हैं। राजभवन होते हुए गोल्फ तिराहे तक सड़क पर बिखरा पड़ा है डीजल।

स्थानीय निवासी रोबिन राहगीरों की मदद कर रहे हैं। एहतियात के तौर पर सड़क के जिस हिस्से पर डीज़ल गिरा है। उस हिस्से पर पुलिस ने बैरियर लगाकर अपना कर्तव्य पूरा कर लिया है।

रोबिन का कहना है कि घटना 6.30 बजे शाम की है। उन्हें तेल गिरे होने की जानकारी तब हुई जब एक लड़की अपनी स्कूटी से फिसलकर सड़क किनारे गिर गई और उसके दांत टूट गए। उन्होंने बताया कि अभीतक करीब 35 लोग घायल हुए हैं।

आनन फानन में पुलिस को सूचित करने के साथ नगर निगम के अधिकारियों को भी जानकारी दी गई। मगर देर रात तक मौके पर किसी का पता नहीं था।

वहीं देर शाम नगर निगम का एक कर्मचारी बेलचा लेकर सड़क पर मिट्टी डालता नजर आया। लेकिन थोड़ी देर बाद वो भी गायब हो गया। नतीजतन देर रात तक सीएम ऑफिस के ठीक सामने राहगीरों का फिसल कर गिरना जारी रहा।

नगर निगम के अधिकारी अशोक सिंह का कहना है कि मौके पर कर्मचारी मौजूद हैं। नगर निगम को जैसे ही सूचना मिली, मौके पर कर्मचारी भेजे गए हैं।

वहीं जब हमारे संवाददाता ने नगर आयुक्त से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन उठाने की जरुरत भी नहीं समझी।

इस घटना ने नगर निगम और प्रशासन पर भी सवालिया निशान लगा दिया है कि जब सीएम ऑफिस के पास हुई घटना को भी अफसर गंभीरता से नहीं ले रहे तो बाकी जिलों का तो भगवान ही मालिक है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story