TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

1090 के पूर्व प्रभारी राघवेन्द्र मामले में सीएम ऑफिस ने मांगी रिपोर्ट

Newstrack
Published on: 10 Feb 2016 4:16 PM IST
1090 के पूर्व प्रभारी राघवेन्द्र मामले में सीएम ऑफिस ने मांगी रिपोर्ट
X

लखनऊ:सीएम आफिस ने 1090 वीमेन पावर लाइन के पूर्व प्रभारी रहे राघवेन्द्र सिंह के मामले में गृह विभाग के प्रमुख सचिव से बुधवार को रिपोर्ट तलब की। सोशल वर्कर नूतन ठाकुर ने इस मामले में सीएम ऑफिस को शिकायत की थी। सीएम ऑफिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और गृह विभाग के प्रमुख सचिव को जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। नूतन ने शिकायत में कहा था कि राघवेन्द्र को 1090 ​में आईजी नवनीत सिकेरा लेकर आए थे और उसे प्रभारी बनाया था। उनदोनों की निकटता की चर्चा लगातार चर्चा में रही है जिसके कारण सिकेरा अब राघवेन्द्र का बचाव ​कर रहे हैं। नेचुरल जस्टिस यह कहता है कि राघवेन्द्र के खिलाफ जांच सिकेरा के माध्यम से नहीं हो।

अनीता ने दिखाए ये तथ्य

  • राघवेंद्र और लड़की के बीच WhatsApp चैट के स्क्रीनशॉट प्रस्तुत किए थे।
  • जिस नंबर (9454405257) को ​निजी बताया जा रहा है वो सीयूजी नंबर था।

क्या था पूरा मामला?

  • राघवेंद्र को 14 जनवरी को 1090 प्रभारी के पद से हटा दिया गया था।
  • उन पर एक लड़की को फ़्लर्ट करने का आरोप लगा था।
  • उन्हें पुलिस रेडियो मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story