×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut Tour: CM योगी का निर्देश, गृह मंत्रालय के सर्विलांस से जोड़ें मेरठ के ITMS चौराहे

Meerut Tour: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ दौरे पर है, जहां उन्होंने इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के बेहतरीन काम करने की सराहना की।

Shiva Sharma
Report Shiva SharmaPublished By Deepak Kumar
Published on: 10 May 2022 10:35 PM IST
CM Yogi Adityanath Meerut Tour
X

सीएम योगी आदित्यनाथ का मेरठ दौरा। (Social Media)

Meerut News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज मेरठ दौरे पर है, जहां उन्होंने इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (Integrated Traffic Management System) के बेहतरीन काम करने की सराहना की। आईटीएमएस चौराहों को प्रदर्शित करने वाली स्क्रीन का अवलोकन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सराहना की। वहीं, सीएम योगी ने पुलिस व प्रशासनिक अफसरों से कहा कि इन चौराहों को गृह मंत्रालय के सर्विलांस सिस्टम से भी जोड़े ताकि सर्विलांस कैमरे लगने के बाद अपराधियों पर आसानी से शिकंजा कसा जा सके।

इन जगहों पर स्थापित आईटीएमएस

मेरठ में 38 करोड़ रुपये से शहर के 7 चौराहे जिनमें से बच्चा पार्क, कमिश्नरी आवास, जेलचुंगी, तेजगढ़ी, गांधी आश्रम, हापुड़ अड्डा, कमिश्नरी कार्यालय और एल ब्लाक व डिग्गी तिराहे पर आईटीएमएस की अत्याधुनिक प्रणाली स्थापित की गई है। ये चौराहे और तिराहे नगर निगम स्थित कंट्रोल रूम सेंटर से जुड़े हैं। कंट्रोम रूम का सर्वर लखनऊ स्थित डाटा सेंटर से कनेक्टेड है। आइटीएमएस के कंट्रोल रूम में बैठकर यातायात व्यवस्था को संचालित किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के ई-चालान भी काटे जायेंगे।

5 जून 2021 को सीएम योगी ने आईटीएमएस सिस्टम से जोड़ने के दिए थे निर्देश

आपको बता दें कि लगभग एक साल पहले 5 जून 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी 17 नगर निगमों, गौतमबुद्धनगर नोएडा और 57 जिला मुख्यालयों के शहरों को आईटीएमएस सिस्टम से जोड़ने के निर्देश दिये थे जिसके बाद से ही आईटीएमएस के तहत शहर में जगह-जगह एचडी (हाई डेफिनेशन) कैमरे लगाये गए जिसकी रेंज 300 मीटर तक है। यह किसी भी एंगल से तस्वीरें कैद कर सकता है। आईटीएमएस शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने व यातायात नियमों का पालन कराने में काफी मददगार साबित होता है।

इस सिस्टम के फायदे

इसमें ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) के जरिए सीसीटीवी कैमरे द्वारा किया जाता है। इतना ही नहीं 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा तेज गाड़ी चलाने पर भी चालान कट जाता है। कैमरों द्वारा वाहन की नंबर प्लेट देखकर चालक द्वारा तोड़े गए नियम को रिकॉर्ड करके उसकी फोटो दिन, तारीख व समय के साथ सीधे कंट्रोल रूम को भेजी जाती है, जहां से चालान बनकर चालक के पते पर भेजा जाता है। आपके शहर में भी चालान इसी तरीके से काटे जा रहे हैं। तो हों ना परेशान। ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story