TRENDING TAGS :
CM योगी की होली कल गोरखपुर में, नरसिंह शोभा यात्रा की करेंगे अगुवाई
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ 2 मार्च को होली अपनी कर्मभूमि गोरखपुर में मनाएंगे। होली को परंपरागत रूप से मनाने के लिए सीएम गुरुवार (01 मार्च) को गोरखपुर पहुंच गए। वो तीन दिन गोरखपुर में रहेंगे।
मंदिर प्रबंधन के मुताबिक, गोरखपुर आने के साथ ही सीएम गुलरिहा और पांडेयहाता से निकलने वाली होलिका दहन शोभा यात्रा में शामिल होंगे। इसके साथ ही शुक्रवार को आरएसएस के नेतृत्व में घंटाघर से निकलने वाली परंपरागत शोभा यात्रा की अगुवाई भी करेंगे। शुक्रवार शाम उनकी ओर से गोरखनाथ मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे। सीएम योगी शुक्रवार रात मंदिर में ही विश्राम करेंगे फिर शनिवार सुबह लखनऊ वापस आ जाएंगे।
गोरखपुर में सात दशक से अधिक समय से आयोजित हो रहे परंपरागत नरसिंह शोभा यात्रा की अगुवाई के लिए सीएम वहां हैं। उनका दौरा पूरी तरह से होली के रंगों में सराबोर होगा।