TRENDING TAGS :
यूपी में हुआ है बदलाव, हम बोलते 'कम' करते 'ज्यादा' हैं- CM योगी
तीसरे चरण के निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में सरगर्मियां तेज हो गयी है सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कर रहीं है तो वहीं
बाराबंकी:तीसरे चरण के निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में सरगर्मियां तेज हो गयी है सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कर रहीं है तो वहीं भाजपा ने निकाय चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा बना चुकी है। जिसके लिए यूपी के सीएम चुनाव प्रचार के लिए बाराबंकी के राजकीय इंटर कालेज मैदान पहुंचे ।
सीएम योगी आदित्यनाथ बाराबंकी के सभी नगर पंचायतों और एक नगर पालिका परिषद के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम बोलते कम है और काम ज्यादा करते है। हमारी आठ महीने की सरकार ने यूपी में काफी बदलाव किया है।
हमने किसानों का कर्ज माफ कर विरोधियों की बोलती बंद कर दी। हर गरीब परिवार को बिजली कनेक्शन दिया जाएगा, उसका घर चाहे जहां भी हो, ये प्रयास हम लोग कर रहे है, सभी का बिना भेदभाव विकास किया जाएगा और हम कर रहे है। आप लोग अपना पूरा सहयोग दें, जिससे निकाय चुनाव में भी भाजपा का परचम लहराए तभी हम गली-गली में विकास कर सके। मुझे पूरा विश्वास है कि ये जो उत्साह आप सब कार्यकताओं में दिख रहा भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत करेगा।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय बाराबंकी के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान, जिले की सांसद प्रियंका सिंह रावत और बाराबंकी के सभी पांचो विधायक मौजूद थे। मुख्यमंत्री को सुनने के लिए हजारों की संख्या में जन सैलाब उमड़ा।