TRENDING TAGS :
नेत्र कुंभ पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, मरीजों से मिले, हालचाल पूछा
यागराज में मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदत्यनाथ ने कुम्भ भ्रमण के दौरान मंत्रिमण्डल के मंत्रीगणों के साथ सेक्टर - 6 स्थित नागवासुकी में बनाए गए नेत्र कुम्भ का अवलोकन किया। उन्होंने भाऊराव देवरस तथा प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया के चित्र पर पुष्प भी अर्पित किए। श्री योगी जी ने नेत्रकुम्भ में बने विशाल अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता की तथा उन्हें दी जा रही सुविधाओं के विषय में जानकारी ली।
आशीष पाण्डेय
कुंभ नगर: प्रयागराज में मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदत्यनाथ ने कुम्भ भ्रमण के दौरान मंत्रिमण्डल के मंत्रीगणों के साथ सेक्टर - 6 स्थित नागवासुकी में बनाए गए नेत्र कुम्भ का अवलोकन किया। उन्होंने भाऊराव देवरस तथा प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया के चित्र पर पुष्प भी अर्पित किए। श्री योगी जी ने नेत्रकुम्भ में बने विशाल अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता की तथा उन्हें दी जा रही सुविधाओं के विषय में जानकारी ली।
यह भी पढ़ें.....जानिए क्यों, मोदी के सपनों का बनारस देख NGT टीम पीटने लगी माथा
नेत्र कुम्भ में लगे शिविर के विभिन्न अनुभागों में जाकर मरीजों को दी जा रही सुविधाओं, परीक्षण, दवा, चश्मा वितरण आदि का अवलोकन करते हुए व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने नेत्र कुम्भ की दीवार पर अपनी मंगलमय शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि प्रयागराज कुम्भ-2019 में नेत्र कुम्भ का आयोजन अत्यन्त पुण्य का कार्य है। इस नेत्र कुम्भ में सदगुरू नेत्र चिकित्सालय जानकी कुण्ड चित्रकूट, अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान ऋषिकेश, सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज आगरा, मनोहरदास नेत्र चिकित्सालय प्रयागराज, सीतापुर ऑख अस्पताल, चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ, लाला लाजपत राय मेमोरियल कालेज मेरठ, बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर आदि सहित देश-प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कालेजों के डाक्टरों द्वारा उक्त नेत्र शिविर में मरीजों के नेत्र इलाज किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें.....कुंभ: गंगा के बीच जल क्रीडा करते योगी कैबिनेट के मंत्री, देखें रोचक तस्वीरें
उक्त अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्वार्थ नाथ सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, महिला कल्याण एवं पर्यटन मंत्री डा. रीता बहुगुणा जोशी, नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक, ग्राम्य विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार महेन्द्र सिंह आदि मंत्रिमण्डल के सदस्य उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें.....योगी कैबिनेट पहुंचा ‘कुंभ नगर’, मंदिरों में किए दर्शन, देखें शानदार फोटोज
सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी भी देखी
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य. स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, प्रभारी मंत्री प्रयागराज श्री आशुतोष टण्डन , कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही जी आदि मंत्री सेक्टर 6 नेत्र कुम्भ के सामने नागबागसुकी थाना के बगल पिक्चर टाइम में सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म उरी भी देखी।