TRENDING TAGS :
Balrampur News: सीएम योगी ने महिला सशक्तिकरण रैली को दिखाई हरी झंडी, माँ पाटेश्वरी देवी की पूजा अर्चना की
Balrampur News: सीएम योगी ने तुलसीपुर स्थित देवी पाटन मंदिर परिसर से पुलिसकर्मियों की महिला सशक्तिकरण रैली को रही झंडी दिखाकर रवाना किया।
Balrampur News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन बलरामपुर स्थित आदिशक्ति माँ पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ, तुलसीपुर में माता रानी का विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया। मां की स्तुति करने के बाद दुर्गा सप्तशती का भी पाठ किया। जिसके बाद सीएम योगी ने तुलसीपुर स्थित देवी पाटन मंदिर परिसर से पुलिसकर्मियों की महिला सशक्तिकरण रैली को रही झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले गौशाला पहुंचकर गौसेवा की, साथ ही सीएम ने मेला परिसर का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Also Read
सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि आज चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर बलरामपुर स्थित आदिशक्ति माँ पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ, तुलसीपुर में माता रानी का विधि-विधान से दर्शन-पूजन कर सृष्टि के कल्याण की कामना की। जगज्जननी माँ जगदंबा की कृपा से संपूर्ण जगत में सद्भावना का संचार हो, यही प्रार्थना है।
आज चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर बलरामपुर स्थित आदिशक्ति माँ पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ, तुलसीपुर में माता रानी का विधि-विधान से दर्शन-पूजन कर सृष्टि के कल्याण की कामना की।
जगज्जननी माँ जगदंबा की कृपा से संपूर्ण जगत में सद्भावना का संचार हो, यही प्रार्थना है। pic.twitter.com/77tDzuVygP— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 22, 2023
बता दें कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण रैली दो भागों में निकाली जा रही है। पहली विंध्याचल धाम व दूसरी देवी पाटन मंदिर से। देवी पाटन मंदिर से निकली रैली बुधवार को बलरामपुर में भ्रमण करेगी। 23 मार्च को गोंडा होते हुए अयोध्या पहुंच कर रात्रि विश्राम करेगी। 24 मार्च को लखनऊ, 25 को कानपुर नगर, 26 को हमीरपुर, 27 को उरई-जालौन, 28 को झांसी व 29 को ललितपुर में रात्रि विश्राम करेगी। रैली में 15 से 20 दो पहिया वाहनों से महिला पुलिसकर्मी शामिल होंगी। इसके माध्यम से महिला सशक्तिकरण को लेकर किए जा रहे प्रयासों के बारे में आम लोगों को बताया जाएगा।