TRENDING TAGS :
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी 'रामराज्य' की परिभाषा
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर उस व्यक्ति के पास जिसके पास संसाधन है। उसे चाहिए कि अपनी कमाई का एक हिस्सा इस तरह के दान-पुण्य गरीबों में जरूर करें।
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित समाजसेवी प्रेमलता शाह की 12 वीं व परमानंद शाह की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर सीएम ने गरीबों के बीच जाकर उन्हें कंबल वितरित किया।
इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर उस व्यक्ति के पास जिसके पास संसाधन है। उसे चाहिए कि अपनी कमाई का एक हिस्सा इस तरह के दान-पुण्य गरीबों में जरूर करें। अगर सभी ऐसा करें तो समाज का कोई भूखा नहीं रहेगा। कोई गरीब नहीं रहेगा। अगर ऐसा हो तो उसी को रामराज्य कहते हैं।
ये भी पढ़ें...मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रहस्योद्घाटन! …जाति ही पूछो साधु की
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछले 12 साल से शाह परिवार अपनी माता की स्मृति में इस कार्यक्रम का आयोजन करता है। इस ठंड के समय अगर सभी को वस्त्र उपलब्ध हो जाएं तो पुण्य का कार्य है।
हमने धर्म का आधार दया को माना है। समाज की व्यवस्था सफलतापूर्वक तभी संचालित होती है। जब समाज से जुड़े लोग दान और दया के कार्य से जुड़ते हैं। यह कुंभ वर्ष है, और हजारों वर्षों से ये परंपरा चली आ रही है। जब कन्नौज के राजा हर्षवर्धन ने वहां दान के स्थान को चुना तभी इसकी महत्ता बढ़ गई। उनकी इसी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। अगर इस तरह की व्यवस्था होती तो सभी के लिए अच्छा है ।
हमने प्रदेश सरकार के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम चलाएं हैं। हमारी सरकार में पात्रता की श्रेणी में वृद्धजनों और गरीबो के लिए वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन और दिव्यांगों को कई सुविधाएं दी जा रही हैं। कल गोरखपुर में इसी तरह का एक कार्यक्रम आयोजित होगा आप सभी से आह्वान करूंगा कि इस तरह के पुण्य का कार्य जरूर करें।
उधर योगी आदित्यनाथ ने नगर पंचायत उनवल कस्बा संग्रामपुर में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 में जब मैंने शपथ ली थी तो सबसे पहली बैठक में मैंने उनवल कस्बा संग्रामपुर को नगर पंचायत बनाने की बात कही थी। यहां नगर पंचायत का भवन नहीं था।
लेकिन हमारी सरकार ने 3 करोड़ 39 लाख स्वीकृत किया है। इसके लिए हम संग्रामपुर वासियों को बधाई देते हैं। कस्बे में जो पुरानी सड़क हैं। उनकी मरम्मत के लिए रुपए हमने दे दिए हैं। यह एक ऐतिहासिक गांव है। आज तक जितना विकास यहां नहीं हुआ था अब विकास यहां हो रहा है। आजादी के बाद यहां पर एक भी विकास कार्य नहीं हुए । हमने एक साथ 35 करोड़ 67 लाख स्वीकृत किया है।
एक सांसद के रूप में जब हमें उनवल कस्बे में आना पड़ता था या अन्य गांव में जाना पड़ता था। तो यहां का मार्ग बहुत सकरा होता था और यहां जाम भी लगता था। विकास कार्यों को लेकर आप लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का काफी सपोर्ट किया आज हम लोग बाघागाढ़ा से लेकर उनवल कस्बे तक सड़क चौड़ीकरण का काम कर रहे हैं।
इस देश के अंदर सरकारें अनेक आई होंगी। लेकिन किसी ने विकास के मुद्दे पर चर्चा नहीं किया अगर अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल को छोड़ दिया जाए तो आज तक किसी ने विकास कार्यों को लेकर काम नहीं किया। मुख्यमंत्री ने कहा की जाति के आधार पर क्षेत्र और मजहब के आधार पर विकास कार्य नहीं हो रहा है।
ये भी पढ़ें...भगवान हनुमान को दलित बताने पर सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ परिवाद दायर