TRENDING TAGS :
CM योगी ने शहीदों के परिवारों को किया सम्मानित, बोले- देश के लिए शहीद होने वालों को नमन
भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) द्वारा आयोजित 15 जनवरी से 3 मार्च तक सैनिक सम्मान अभियान में शामिल होने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के शहादत स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि और सलामी दी।
गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) द्वारा आयोजित 15 जनवरी से 3 मार्च तक सैनिक सम्मान अभियान में शामिल होने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के शहादत स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि और सलामी दी। इसके बाद बीजेपी द्वारा आयोजित शहीदों के सम्मान में एक कार्यक्रम में शामिल हुए जो मंडलीय कारागार के बाहर आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने देश के लिए शहीद होने वाले 25 सैनिकों के परिवारों को सम्मानित करते हुए शॉल और गीता उन्हें भेंट की।
यह भी पढ़ें.....वर्ल्ड बैंक : प्रेसीडेंट के लिए इवांका ने दिया इंद्रा नूई का नाम
सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सैनिकों की शहादत की बराबरी किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सैनिक और संत की एक जैसी गति होती है। दोनों मातृभूमि के लिए खुद को समर्पित कर सूर्य लोक को प्राप्त होते हैं। जिन्होंने देश की रक्षा और देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दिया उन्हें नमन और उनके परिजनों का सम्मान करता हूं।
यह भी पढ़ें.....शीला की ताजपोशी में सिख दंगो के आरोपी टाइटलर, बढ़ा बवाल
सीएम योगी ने कहा कि एक सैनिक सीमा पर अपने प्राण न्योछावर कर देश की रक्षा करता है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सभी देशवासियों को अपने अंदर इस तरह का भाव रखना चाहिए। हमारी सरकार में शहीदों के नाम पर ब्रिज और डिग्री कालेज के साथ स्मारक भी बन रहे हैं। यहां पर काकोरी कांड के शहीदों का भव्य स्मारक और म्यूजियम भी बनेगा जिसमें देश के उन शहीदों की याद को संजोने की व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़ें.....सपा-बसपा गठबंधन में भी जुड़ने को तैयार, अखिलेश से मिले जयंत चौधरी
यूपी के सीएम ने कहा कि 19 दिसंबर को गोरखपुर जेल में शहीद रामप्रसाद बिस्मिल को फांसी दी गई थी। शाहजहांपुर में ठाकुर रोशन सिंह के गांव जाने का अवसर मिला। वहां पर आज भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर जेल में शहीद स्थली तक जाने का मार्ग जेल प्रशासन ने आम लोगों के लिए बंद कर दिया था। उसे खुलवाया गया है। जिससे छात्र उनके जीवन से प्रेरणा ले सकें। आजादी से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता।
यह भी पढ़ें.....शशि थरूर का पीएम मोदी पर आरोप, कहा- अपने साथ ‘पद्मनाभस्वामी मंदिर’ में प्रवेश से रोका
आज कल जाति के नाम पर लोगों को बाटने का जो कुत्सित प्रयास हो रहा है ये देश के लिए ठीक नहीं है। भारत केवल राष्ट्र नहीं है। एक जीता जागता देश है। इस देश की आजादी के लिए जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर किया ऐसे महापुरुषों को नमन करते हैं।