TRENDING TAGS :
सीएम योगी ने कहा- आक्रांता के तौर पर है अकबर, औरंगजेब और बाबर की पहचान
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप के 477वें जन्मदिवस पर कहा कि वो त्याग और शौर्य की अनूठी मिसाल हैं। जिस व्यक्ति को अपने इतिहास को संभालना नहीं आता वो भविष्य भी नही संभाल सकता।
जब मान सिंह ने महाराणा प्रताप को ये कहा कि वो बाबर के सामने झुक जाएं तो महाराणाप्रताप ने कहा कि अकबर शासक नहीं बल्कि अधर्मी है। सही मायने में अकबर, औरंगजेब और बाबर की पहचान आक्रांता कर तौर पर है। महाराणा प्रताप का इतिहास पढ़िए और देखिए तो सही मायने में हमें आईएसआईएस से डरने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह भी पढ़ें...सीएम योगी ने कहा- विदेश में भी लोकप्रिय हैं मोदी, जाति-महजब से ऊपर देश का विकास
वहीं, राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन हम सबको प्रेरणा देता है। कुछ लोगों को लगता है कि महाराणा प्रताप राजस्थान के हैं। शिवाजी महाराष्ट के हैं और रामचंद्र जी उत्तर प्रदेश के हैं। जबकि ये सब हमारे देश के हैं।
यह भी पढ़ें...योगी जी ! आपके लाड़ले पुलिसवालों को गुलाम समझ रहे हैं, समझा लीजिए, वर्ना लुटिया डूबी