TRENDING TAGS :
जनता दरबार में मौजूद नहीं रहे सीएम योगी आदित्यनाथ, मायूस लौट गए फरियादी
गोरखपुर: प्रदेश के मुखिया आदित्यनाथ योगी का ये 5वां दौरा था और इस पांचवे दौरे में अपनी नित्य क्रिया के अनुसार योगी आदित्यनाथ सुबह उठ कर पूजा अर्चना करके गौशाला में जाकर गायों को अपना स्नेह देकर आए और कार्यालय में आते ही वापस चले गए।
कार्यालय से लेकर मंदिर के गेट तक फरियादियों की लंबी कतार लगी हुई थी, लेकिन सीएम साहब इस जनता दरबार में मौजूद नहीं थे। लगभग 4 हजार फरियादियों की लंबी कतार को समझाते और धीरे-धीरे अंदर भेजते हुए पुलिस महकमे के लोग नजर आए। यानी राजा का दरबार तो लगा था, लेकिन राजा उस दरबार में मौजूद नहीं थे। इन लोगों की फरियाद और उनके एप्लिकेशन को उनके कार्यालय के कर्मचारी लेकर उन्हें आश्वासन देकर आगे रवाना कर रहे थे।
इन फरियादियों की मानें तो वो अपने सीएम से पहले भी तीन बार मिल चुकी थी और चौथी बार मिल कर अपनी फरियाद कर उन्हें अर्जी लगानी थी। लेकिन उनके सीएम साहब इस बार जनता दरबार में मौजूद नहीं थे। वो निराश होकर वापस लौट गए।
अपनी फरियाद बताती ये वो नर्सेस हैं, जिन्हें संविदा के पद से हटा कर इनका वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। इनके परिवार आज भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। इसी को लेकर ये लोग सीएम से मिलने के लिए आए हुए थे। वहीं इनमें से किसी के पति ने इन्हें छोड़कर दूसरी शादी कर ली। दूसरी ओर नौकरी के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगा रहे ये फरियादी बिना सीएम से मिले निराश होकर लौट गए।
आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत श्री गोरखनाथ मंदिर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद एवं महायोगी गोरखनाथ योग संस्थान द्वारा आयोजित साप्ताहिक योग प्रशिक्षण शिविर एवं योग-आध्यात्म-शैक्षिक कार्यशाला का उद्घाटन 10.00 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
15 जून से 21 जून तक संपन्न होने वाली इस साप्ताहिक योग शिविर एवं शैक्षिक कार्यशाला में कुल 206 योग प्रशिक्षु एवं 270 शिक्षक एवं कर्मचारी सम्मिलित होंगे। शायद यही वजह है कि आज प्रदेश के मुखिया नीचे जनता दरबार में मौजूद नहीं थे। जो फरियादी सीएम के जनता दरबार में आए हुए थे, वो निराश होकर वापस लौट गए।