TRENDING TAGS :
CM योगी ने यूपी के 8 महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के लिए वेबसाइटों का किया उद्घाटन
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार (25 जून) को पर्यटन विभाग के 'उत्तर प्रदेश में पर्यटन विकास' विषयक सेमिनार का दीप जलाकर उद्घाटन किया।
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार (25 जून) को पर्यटन विभाग के 'उत्तर प्रदेश में पर्यटन विकास' विषयक सेमिनार का दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के 8 महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के लिए वेबसाइटों को उद्घाटन किया। कार्यक्रम में रीता बहुगुणा जोशी भी मौजूद रहीं।
सीएम योगी ने धर्मस्थलों के विकास को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि धर्मस्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है। केंद्र सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा दिया है। केंद्र सरकार ने देश को विकास की राह पर ले जाने का काम किया।
सीएम योगी ने कहा कि मुझे खुशी है इस पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने यूपी में रुचि दिखाई है। यूपी को पर्यटन में पहले स्थान पर लाना हमारी प्राथमिकता है। सीएम योगी ने थाईलैंड की अपनी पिछले दिनों की यात्रा का भी जिक्र किया।
यह भी पढ़ें ... पूरा हुआ एक और चुनावी वादा, CM योगी ने लॉन्च किया एंटी भू-माफिया पोर्टल
उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति को दक्षिण एशिया के लोगों ने इतना महत्व दिया जिसकी कल्पना नहीं कर सकते हैं। थाईलैंड के लोग भगवान और बुद्ध दोनो को पूजते हैं। उनकी नजर में हमारे लिए बहुत आदर भाव रखते है। दुनिया जिस योग के पीछे भाग रही है वो योग गुरु गोरखनाथ की देन है।
सीएम योगी ने कहा कि ने पूरब से पश्चिम को जोड़ने का काम भगवान श्रीकृष्ण ने किया है। उत्तर से दक्षिण को जोड़ने का काम भगवान राम ने किया है।
वहीँ मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरक़ार यूपी का विकास करना चाहती है। लेकिन पूर्व की यूपी सरकारों ने सहयोग नहीं किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न धार्मिक स्थलों की 10 लाख रोजगार पर्यटन से लोगो को दे सकते हैं। धार्मिक स्थलों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान कैसे मिले इस पर काम करना होगा।