×

योगी बोले- UP सशक्त तभी बनेगा जब खत्म होगी सालों से चली आ रही राजनीति

aman
By aman
Published on: 16 Oct 2017 8:27 AM GMT
योगी बोले- UP सशक्त तभी बनेगा जब खत्म होगी सालों से चली आ रही राजनीति
X
CM योगी ने किया 200 बिस्तरों वाली अस्पताल का शुभारंभ

गोरखपुर: प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (16 अक्टूबर) को गोरखपुर में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के नए खाद कारखाने का भूमि पूजन व गैस प्लांट का लोकार्पण किया। इस दौरान अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा, 'आज पुराने कारखाने की के जगह नए कारखाना लगाने का काम शुरू हो गया है इससे ये साबित होता है कि हम विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं। यूपी को सशक्त बनाने के लिए यह जरूरी है कि 15 सालों से चली आ रही राजनीति अब खत्म हो।'

इस अवसर पर सीएम योगी के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय, जीएम अरुण कुमार गुप्ता व स्थानीय विधायक आदि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने पहले भूमि पूजन कर मंच से संबोधित किया।

इसके बाद सीएम योगी पिपराइच नई चीनी मिल के को-जनरेशन प्‍लांट और आसवानी का शिलान्‍यास करने पहुंचे। पिपराइच चीनी मिल का 365 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा। नए प्लांट में डिस्टिलरी लगेगी और 15 मेगावाट बिजली का भी उत्पादन होगा।

ये भी पढ़ें ...ताज विवाद: संगीत सोम बोले- बाबर-अकबर गद्दार, इतिहास से हटेगा नाम

पूर्वांचल का विकास होगा

सीएम ने कहा, 'मुण्डेरवा और पिपराइच चीनी मिल के शुरू होने से पूर्वांचल का तो विकास होगा ही, साथ ही यहां के लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा। गन्ना किसानों को लाभ तो होगा ही साथ ही इसका रकबा दोबारा से बढ़ेगा। अधिकतर किसान गन्ने की खेती के लिए प्रेरित होंगे।'

50 एकड़ भूमि आरक्षित

नए प्लांट की कार्ययोजना को लेकर केन्द्रीय टीम पहले ही बंद पड़ी चीनी मिल का निरीक्षण कर चुकी है। पिपराइच में नई चीनी मिल निर्माण के लिए पुरानी चीनी मिल के साथ अधिग्रहीत की गई 50 एकड़ भूमि आरक्षित कर ली गई है। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। चीनी मिल शुरू करने के साथ ही पेराई सत्र 2018-19 में मिल को चालू करने की योजना पर काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें ...सोम पर गरजे ओवैसी, बोले- क्या PM लालकिले पर तिरंगा फहराना छोड़ देंगे?

फिर से खुलेगा केंद्रीय विद्यालय

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि 'गोरखपुर मेरी कर्मभूमि है। यहां के विकास के लिए जो भी संभव हो मैं करूंगा।' उन्होंने कहा, जो केंद्रीय विद्यालय यहां पहले से चल रहा था, वह बंद हो गया है उसे फिर से शुरू किया जाएगा। विकास हम सबके आगे बढ़ने का माध्यम है। इस पुराने कारखाने की जगह नया कारखाना लगने से ये साबित होता है कि विकास हो रहा है।'

..ताकि महिलाओं, युवा, किसानों का हो सतत विकास

योगी बोले, 'यूपी को सशक्त बनाने के लिए जरूरी है कि 15 सालों से चली आ रही राजनीति खत्म हो। उन्होंने कहा, सरकार महिलाएं, युवा, किसानों के सतत विकास के लिए काम कर रही है। किसानों को फसल की दोगुनी कीमत मिले, इसके प्रयास किए जा रहे हैं।'

गोरखपुर सबसे आगे है

उन्होंने कहा, '22 जुलाई 2016 को पीएम मोदी ने भूमि पूजन और शिलान्यास किया था। गोरखपुर, बरौनी और सिंदरी में भी खाद कारखाना फिर से शुरू होने हैं। इसमें गोरखपुर सबसे आगे है। पीएम की कृपा से 26 साल बाद यह कारखना एक बार फिर चलेगा। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा। गैस पाइपलाइन के जरिए गैस की आपूर्ति होगी, जिसका लाभ गोरखपुरवासियों को मिलेगा।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story