×

कोरोना का कहरः सीएम योगी की फ्लीट का ड्राइवर पॉजिटिव, मचा हड़कंप

CM योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उनकी फ्लीट का मुख्य ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

Ashiki
Published By AshikiReport Ashutosh Singh
Published on: 9 April 2021 5:06 PM GMT
कोरोना का कहरः सीएम योगी की फ्लीट का ड्राइवर पॉजिटिव, मचा हड़कंप
X

फाइल फोटो 

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उनकी फ्लीट का मुख्य ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जानकारी होते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ड्राइवर के साथ ही कार को बदला गया. साथ ही पूरे हेलीपैड को सैनिटाइज किया गया।

हेलीपैड को किया गया सेलेटाइज

दोपहर लगभग 3 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ जिले में कोरोना के मद्देनजर समीक्षा बैठक के लिए वाराणसी पहुंचे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां कर रखी थी। सीएम का हेलीकाप्टर बीएचयू स्थित हेलीपैड पर उतरने वाला था. इसके पहले फ्लिट के सभी कर्मचारियों का एटीजन टेस्ट करवाया गया। इस दौरान मुख्य फ्लेट का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव निकला। खबर मिलते ही कार को बदला गया और पूरे हेलीपेड को सेनेटाइज किया गया।


काशी में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार

वाराणसी में कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. आलम ये हैं की सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह समेत बीएचयू के दो दर्जन डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. कोरोना की रफ्तार को देखते हुए नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है। सरकारी और निजी दफ्तरों में कर्मचारियों की उपस्थिति 50 फ़ीसदी कर दी गई है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना पर नजर बनाये हुए हैँ। वाराणसी दौरे के दौरान उन्होंने बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल के डॉक्टरों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके साथ ही सिगरा स्थित कमांड सेंटर का भी निरीक्षण किया।


बाबा के दरबार में लगाई हाजिरी

समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर निकल पड़ा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी शुक्रवार की शाम करीब 4:45 बजे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा श्री काशी विश्वनाथ का विधि विधान से दर्शन पूजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के स्वस्थ रहने की मंगल कामना की। मुख्यमंत्री गेट नम्बर 4 से होते हुए बद्रीनाथ प्रवेश द्वार होते हुए मंदिर पहुंचे। पंडित श्रीकांत मिश्र और पंडित श्री देव महाराज द्वारा उनका पूजन कराया गया. षोडशोपचार पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों की जानकारी ली।

Ashiki

Ashiki

Next Story