×

लखनऊ TCS पर सीएम योगी ले सकते हैं बड़ा फैसला, अफसरों के साथ मीटिंग आज

राजधानी में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के बंद होने की खबरों के बीच शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ, कंपनी के सीओओ और अन्य अफसरों की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में तय होगा कि राजधानी के गोमतीनगर में स्थ‍ित TCS रहेगी या नहीं।

tiwarishalini
Published on: 21 July 2017 12:57 PM IST
लखनऊ TCS पर सीएम योगी ले सकते हैं बड़ा फैसला, अफसरों के साथ मीटिंग आज
X
#savetcslko: TCS कर्मचारियों लगाई गुहार, CM योगी बोले- भरोसा रखें, नहीं होंगे मायूस

लखनऊ: राजधानी में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के बंद होने की खबरों के बीच शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ, कंपनी के सीओओ और अन्य अफसरों की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में तय होगा कि राजधानी के गोमतीनगर में स्थ‍ित TCS रहेगी या नहीं।

ये भी पढ़ें ... #savetcslko: TCS कर्मचारियों ने लगाई गुहार, CM योगी बोले- भरोसा रखें, नहीं होंगे मायूस

- कंपनी को योगी सरकार की तरफ से पॉजिटिव रेस्पॉन्स की उम्मीद है।

- टीसीएस मैनेजमेंट लखनऊ ऑफिस को नोएडा और दूसरी जगहों पर शिफ्ट करने का फरमान यहां काम करने वाले वर्कर्स को सुना चुका है।

- ऐसे में TCS वर्कर्स को उम्मीद है कि सीएम लखनऊ ऑफिस बंद करने के फैसले को रद्द करवाने में कामयाब होंगे। मीटिंग में टीसीएस के सीओओ एनजी सुब्रमण्यम, वीपी हेड आलोक कुमार सहित कई सीनियर अफसर शामिल होंगे।

अखिलेश और रतन टाटा के बीच साइन हुआ था MOU

- कंपनी के आॅफिशियल्स के मुताबिक टाटा कंपनी के प्रमुख रतन टाटा ने दिसंबर 2015 में यूपी दौरे के समय तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव को भरोसा दिलाया था कि राज्य के विकास में टाटा हर संभव मदद करेगी।

- इस दौरान दोनों तरफ के अफसरों ने MOU पर साइन भी किया था। बता दें कि कई वर्कर्स लखनऊ में काम मिलने की वजह से कम सैलरी पर भी टीसीएस में काम करने को तैयार हुए थे। अब उसी पैकेज पर दूसरी जगहों पर जाना उनके लिए बड़ी समस्या है।

परेशान आईटी प्रोफेशनल्स

- अगर टीसीएस लखनऊ से शिफ्ट होता है तो यहां काम कर रहे करीब 2 हजार आईटी प्रोफेशनल्स और उनके परिवार के लिए दिक्कतें हो जाएंगी। इस मामले में इससे पहले यहां काम कर रहे वर्कर्स ने यूपी और केंद्र सरकार को लेटर लिखा था।

TCS अफसरों के मुताबिक

- टीसीएस की HR हेड ने से कहा था, “कुछ तो बात है, तभी ये चीजें बाहर आई हैं। कंपनी को कुछ को रखना है, कुछ को निकालना है, ये पूरी तरह से गलत है।

- हमारे यहां पिछले 4 सालों से यही हो रहा है। इस बार भी यही हुआ है कि करीब 280 लोगों को इंदौर, दिल्ली और मुंबई शिफ्ट होने को कहा गया है।

- 90 फीसदी लड़के तो शिफ्ट भी हो जाते हैं, दिक्कत लड़कियों के साथ होती है।''

- ''इस वक्त करीब 280 में से 150 से ज्यादा लड़किया हैं। ऐसे में जॉब छोड़ना उनकी मजबूरी है। इस समय यूपी के ज्यादातर सरकारी प्रोजेक्ट हमारे पास हैं। फिर भी मैन पावर की जितनी जरूरत है, उतनी भर्तियां नहीं हो रही हैं।''

अस्सिस्टेंट मेनेजर के मुताबिक

- टीसीएस की असिस्टेंट जनरल मैनेजर, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन हर्षा रामा ने कहा था, ''हम अपने यूपी के सभी प्रोजेक्ट को नोएडा के सेंटर पर शिफ्ट कर रहे हैं, क्योंकि लखनऊ से इसे चलाने में कुछ समस्याएं आ रही हैं।''

- “सभी वर्कर्स को ये बता दिया गया है। सभी तैयार भी हैं, बस कुछ लोगों को दिक्कत है। लोग मीडिया में बातों को गलत तरीके से फैला रहे हैं। हम कोई ऑफिस नहीं बंद करने जा रहे हैं। बस लखनऊ का सारा काम अब नोएडा से होगा।''

- “जब सारे वर्कर्स नोएडा शिफ्ट हो जाएंगे तो लखनऊ के ऑफिस का किराया देने का कोई मतलब नहीं है। इसीलिए लखनऊ सेंटर को बंद कर रहे हैं। हम वाराणसी में सेंटर खोलेंगे, लेकिन उसमें अभी टाइम लगेगा।''

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story