×

PM मोदी के प्रस्तावक रहे डोम राजा जगदीश का निधन, सीएम योगी ने जताया शोक

इस वक्त की बड़ी खबर यूपी के वाराणसी जिले से आ रही है। यहां की वाराणसी सीट से सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे डोम राजा जगदीश चौधरी का निधन हो गया है।

Newstrack
Published on: 25 Aug 2020 1:30 PM IST
PM मोदी के प्रस्तावक रहे डोम राजा जगदीश का निधन, सीएम योगी ने जताया शोक
X
पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक डोम राजा जगदीश की फाइल फोटो

लखनऊ: इस वक्त की बड़ी खबर यूपी के वाराणसी जिले से आ रही है। यहां की वाराणसी सीट से सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे डोम राजा जगदीश चौधरी का निधन हो गया है।

वह बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनकी उम्र करीब 45 साल थी। शुरूआती जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका महाश्मशान घाट पर होगा। बता दें कि जगदीश चौधरी 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक थे।

पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक डोम राजा जगदीश की फाइल फोटो पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक डोम राजा जगदीश की फाइल फोटो

यह भी पढ़ें…यूपी में खूनी वारदात: आपसी रंजिश में दुश्मन बने सगे भाई, हत्या को दिया अंजाम

सीएम योगी ने जताया शोक

जगदीश चौधरी के निधन की खबर जैसे ही मीडिया में आई। शोक संवेदना प्रकट करने वाले लोगों का तांता लग गया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, '2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे डोम राजा जगदीश चौधरी जी का निधन। सादर नमन। डोम राजा केवल बनारस के लिए लिहाज से ही नहीं बल्कि आध्यात्म के लिहाज से भी महत्वपूर्ण हैं। हिंदू धर्म में छुआछूत समाप्त करने के उद्देश्य से महंत अवैद्यनाथ जी ने डोम राजा के घर साधुओं के साथ भोजन कर सहभोज की शुरुआत की थी'।

यह भी पढ़ें…BHU की बड़ी लापरवाही: कोरोना पीड़ित ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान, मचा बवाल

पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक डोम राजा जगदीश की फाइल फोटो पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक डोम राजा जगदीश की फाइल फोटो

2019 के लोकसभा चुनाव में इन चार लोगों को बनाया गया था प्रस्तावक

ज्ञात हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के चार प्रस्ताव थे। जिसमें डोम राजा जगदीश चौधरी, बीएचयू के महिला महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डॉक्टर अन्नपूर्णा शुक्ला, जनसंघ के जमाने से जुड़े रहे बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता और कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर रामशंकर पटेल शामिल थे।

डोम राजा जगदीश चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावक बनने पर कहा था कि पहली बार किसी राजनीतिक दल ने हमें यह पहचान दी है और वह भी खुद प्रधानमंत्री ने। हम सालों से लानत झेलते आए हैं। हालात पहले से सुधरे जरूर हैं, लेकिन समाज में हमें पहचान नहीं मिली है और प्रधानमंत्री चाहेंगे तो हमारी दशा जरूर सुधरेगी।

यह भी पढ़ें…चीन को भारत ने दिया सख्त संदेश, पूर्वी लद्दाख में पीछे नहीं हटेगी सेना

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story