TRENDING TAGS :
इलाहाबाद: योगी आदित्यनाथ बोले- विकास और सुशासन का कोई विकल्प नहीं
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार (04 मार्च) को इलाहाबाद के फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। ग्रामीण क्षेत्र के नवाबगंज एवं नगर क्षेत्र के प्रीतम नगर में आयोजित सभाओं में उन्होंने विपक्ष को ये सन्देश दिया की वे अब कमजोर हो चुके हैं।
इलाहाबाद: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार (04 मार्च) को इलाहाबाद के फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। ग्रामीण क्षेत्र के नवाबगंज एवं नगर क्षेत्र के प्रीतम नगर में आयोजित सभाओं में उन्होंने विपक्ष को ये सन्देश दिया की वे अब कमजोर हो चुके हैं।
फूलपुर उप चुनाव के मद्देनजर बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह पटेल के समर्थन में योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया। सपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, कि 'सपा सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद थे। विकास के नाम पर सिर्फ जनता को ठगा जा रहा था। विकास सिर्फ उनके खानदान के चार जिलों तक ही सीमित था। बिजली सिर्फ चार जिलों को मिलती थी। लेकिन प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद विकास का पहिया चला और विकास किसी एक का नहीं सबका हो रहा है। विकास और सुशासन का कोई विकल्प नहीं है।'
सीएम योगी नें कहा,कि जल्द ही दो लाख युवाओं को को रोजगार मिलेगा। किसानों के बाबत कहा, कि जल्द ही सरकार आलू का समर्थन मूल्य लागू करेगी। पीएम नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुए योगी बोले, कल पीएम ने कहा था कि डूबता सूरज लाल होता है और ये बात त्रिपुरा के चुनाव में साबित हुई और लेफ्ट डूब गया। इसी तरह अखिलेश यादव की पार्टी की टोपी का रंग लाल है तो अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा, कि होली और जुमे की नमाज एक साथ हुई। लोग कयास लगाते रहे कि यह कैसे होगा। लेकिन मौलानाओं ने नमाज का टाइम आगे बढ़ाकर एक अच्छा सन्देश दिया है। उन्होंने कहा, होली तो साल में एक बार ही आती है, परन्तु जुमा हर हफ्ते आता है। इसलिए होली को महत्व देना चाहिए।
सभा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली। मौर्य ने कहा, कि पिछली सरकार गुंडे और माफियाओं की थी। मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव अपराधियों को संरक्षण देते थे, लेकिन अब ऐसी बात नहीं है। उन्होंने बाहुबली नेता अतीक अहमद पर भी तंज कसते हुए कहा, कि अब वह दिन गए। अब कोई भी अपराधी, माफिया 10 बंदूकधारियों के साथ लोगों को डरा नहीं सकता।