×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: पैरों की ठोकर लगते ही उखड़ जा रही सड़क, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, वीडियो वायरल

Sonbhadra News: सोनभद्र में गड्ढा मुक्ति के नाम पर भ्रष्टाचार का बड़ा खेल खेला जा रहा है। ताजा मामला ओबरा परियेाजना कालोनी के सेक्टर 10 से ओबरा गांव जाने वाली सड़क का बताया जा रहा है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 22 Jan 2023 6:29 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Newstrack)

Sonbhadra News: एक तरफ जहां सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार सड़कों को गड्डा मुक्त रखने के निर्देश दे रहे हैं। वहीं सोनभद्र में गड्ढा मुक्ति के नाम पर भ्रष्टाचार का बड़ा खेल खेला जा रहा है। ताजा मामला ओबरा परियेाजना कालोनी के सेक्टर 10 से ओबरा गांव जाने वाली सड़क का बताया जा रहा है। ग्रामीणों का दावा है कि पैर की जरा सी ठोकर लगते ही सड़क उखड़ जा रही है। इसको लेकर कार्रवाई की मांग करने के साथ ही, ग्रामीणों की तरफ एक वीडियो भी वायरल किया जा रहा है, जिसमें जरा सा हाथ लगते ही, पूरी सड़क उखड़ती दिखाई दे रही है। इससे पहले चुर्क में भी प्रधानमंत्री ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की तरफ से बन सड़क को लेकर ऐसी ही हैरान कर देने वाली तस्वीरें-वीडियो सामने आई थी।

क्वालिटी से किया गया समझौता- ग्रामीण

बताते हैं कि सटे सेक्टर 10 कालोनी से होकर ओबरा गांव के लिए रास्ता गया हुआ है। बताया जाता है कि सड़क काफी क्षतिग्रस्त होने के कारण, हाल ही में उसका नए सिरे से निर्माण कार्य शुरू किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि मिट्टी की कायदे से सफाई-गिट्टी की कुटाई किए बगैर ही सड़क निर्माण किया जा रहा है। पिंचिंग के वक्त निम्न क्वालिटी वाला तारकोल, वह भी कम मात्रा में प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों का दावा है कि सड़क निर्माण के समय ही संबंधित ठेकेदार से आपत्ति जताई गई थी लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। हालत यह है कि अभी सड़क बने एक माह भी नहीं हुए हैं कि चलते समय पैर की हल्की ठोकर लगते ही सड़क उखड़नी शुरू हो जा रही है।

इस तरह सामने आई सड़क निर्माण की हकीकत

अपना दल युवा के प्रदेश सचिव रविंद्र सिंह यादव शनिवार को किसी काम से अपने संगठन के लोगों के साथ ओबरा गांव पहुंचे। सड़क की हालत देखी तो दंग रह गए। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचकर सड़क की वीडियो बनाई। अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर ग्रामीणों की तरफ से वीडियो वायरल कर दिया गया। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही इस सड़क को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने शुरू हो गए। यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले भी जिले की कई सड़कों की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। सीएम हेल्प लाइन पर लगातार गड्ढों से भरी सड़क और शिकायत-निर्देश के बाद भी सड़कों की गड्ढामुक्ति के नाम पर कोरमपूर्ति की शिकायत की जा रही हैं। इसको लेकर निर्देश भी मिल रहे हैं, बावजूद, सड़कों के निर्माण में गड़बड़ी की तस्वीरें आने का सिलसिला बना हुआ है।

बोले एक्सईएनः कराएंगे जांच, गड़बड़ियों पर की जाएगी कार्रवाई

प्रधानमंत्री ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एक्सईएन प्रशांत यादव सड़क निर्माण में बरती जा रही गड़बड़ी से अनभिज्ञता जताते हुए कहते हैं कि पिछले सत्र में इस सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई थी। बीच में वन विभाग की एनओसी न मिलने के कारण सड़क का निर्माण रूका हुआ था। अब जाकर एनओसी मिली है। निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। वह मामले की जांच करवाएंगे। लगाए जा रहे आरोपों की पुष्टि हुई तो कार्रवाई की जाएगी।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story