TRENDING TAGS :
योगी बोले- 8 माह में नहीं हुए एक भी दंगे, दंगाई जानता है चुकानी पड़ेगी भारी कीमत
बहराइच: यूपी में हो रहे निकाय चुनाव में सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (14 नवंबर) को नगर के महाराज सिंह इंटर कॉलेज में जिले की तीन नगरीय पंचायत अध्यक्ष समेत वार्डो से पार्षद बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
योगी ने बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कि इन सरकारों में सिर्फ गुंडों का राज चलता था या दंगाइयों का। लेकिन हमारी आठ माह की सरकार में कोई दंगे नहीं हुए क्योंकि दंगाइयों को पता है कि अगर दंगे करने की कोशिश की गई तो उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। वहीं उन्होंने सरकार की ओर से किसानों और गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। योगी ने लोगों से बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की, जिससे कि नगर का बेहतर विकास हो सके ।
सपा-बसपा पर निशाना साधा
इस दौरान उन्होंने लोगों से सभी बीजेपी उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुये पूर्व की सपा और बसपा सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ चार जिलों को छोड़कर प्रदेश के अन्य जनपदों में बिजली आती ही नही थी। हमने सभी के लिए बिजली का प्रबंध किया, यहां तक कि बेसिक शिक्षा के बच्चों के कपड़े से लेकर किताबों तक में सपा के लोग कमीशन खाते थे। जबकि हमने सभी को बेहतर ड्रेस देने के साथ ही जूते भी दिए है। 11 लाख लोगों को आवास उपलब्ध कराए है।
इतना ही नही उन्होंने कहा कि सपा सरकार में सिर्फ दंगे होते थे जबकि हमारी सरकार में दंगाई इसकी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है। हम किसानों की ऋण माफी के साथ ही गन्ना किसानों के भुगतान में कोई समस्या न हो इसकी भी व्यवस्था कर रहे है। और जिसने बकाया मूल्य नहीं दिया उसकी जगह जेल होगी। उन्होंने सदर नगर पालिका से बीजेपी प्रत्याशी ममता गुप्ता समेत पार्टी के सभी कैंडिडेट्स को जिताने की अपील की। इस मौके पर बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपम जायसवाल और महसी विधायक समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
उनका कहना है कि गरीब का बच्चा जाड़े से नहीं मरेगा। किसानों के भुगतान में जो आनाकानी करेगा वो जेल जाएगा। सपा और बसपा शिक्षा और उजाले के विरोधी है। बीजेपी ने भेदभाव खत्म किया। अयोध्या की तरह अब बहराइच भी जगमगा उठेगा
सीएम योगी ने कहा अब पैसा देकर कोई नौकरी नहीं करेगा, बस एक रिटर्न पेपर दे और बिना भेदभाव के नौकरी ले। अब कोई पैसा नहीं ले पाएगा जो लेगा उसकी संपत्ति जब्त कर गरीबो में बांट दिया जाएगा उन्होंने कहा कि आठवां महीना चल रहा है एक भी दंगा नहीं हुआ क्योंकि दंगाई जानता है कि दंगे की कीमत क्या होगी।
मैदान से लोग भागे
सीएम योगी की जनसभा खत्म होते ही मैदान से लोग भागने लगे। भागने के दौरान मैदान में लगी कुर्सियां गिर गई। लोग मैदान में लगे बांस बल्ली के घेरे के उपर चढ़कर तो कोई जाली तोड़कर भागने लगे। मैदान में योगी की जनसभा को सुनने के लिए पांच हजार लोगो के आने की चर्चाएं होती रही।
सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा महराज सिंह इंटर कालेज में आयोजित थी। सीएम योगी मंच से अपने प्रत्याशी के समर्थन में 25 मिनट तक भाषण दिए। भाषण पूरी तरह खत्म भी नही हुआ था कि लोग उठकर खड़े हो गए थे। जैसे ही योगी का भाषण खत्म हुआ वैसे ही भीड़ बाहर की ओर चल पड़ी। इस दौरान मैदान मे लोगो के लिए बैठने के निए लगी कुर्सियां लोग गिराकर आगे बढ़ते गए। यही नही लोग सुरक्षा के मददेनजर लगी बांस बल्ली के उपर चढ़कर भागने लगे। यही नही मैदान व मैदान के बाहर लगी पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही।