×

Lucknow : 'POK से उठ रही आवाज, हमें पाकिस्तान से मुक्ति देकर भारत में शामिल करो', CM योगी का PAK पर अटैक

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, दुनिया को आतंकवाद की भट्टी में झोंकने वाला हमारा पड़ोसी आज एक-एक रोटी का मोहताज है। भारत की सबसे उपजाउ जमीन पाकिस्तान के हिस्से गई, लेकिन वो संभाल नहीं पाया।'

Aman Kumar Singh
Published on: 29 May 2023 10:36 PM GMT
Lucknow : POK से उठ रही आवाज, हमें पाकिस्तान से मुक्ति देकर भारत में शामिल करो, CM योगी का PAK पर अटैक
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Social Media)

Lucknow News: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार (29 मई) को 'सोशल मीडिया डायलॉग' कार्यक्रम में मीडिया के अलग-अलग स्वरूप पर अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री ने संबोधन में कहा, यहां वही टिक पाएगा जो अपनी विश्वसनीयता को बरकरार रख पाएगा। शेष सभी एक वक़्त के बाद खुद ब खुद गायब हो जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान पाकिस्तान पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) से आवाज उठ रही है कि पाकिस्तान से मुक्ति देकर भारत में हमें फिर से शामिल करो।'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये बातें 29 मई को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को 'सोशल मीडिया संवाद' कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर उन्होंने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि, पीओके से आवाज उठ रही है कि पाकिस्तान से मुक्ति देकर भारत में हमें फिर से शामिल करो।

रोटी के लिए तरस रहा है पाकिस्तान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, हमारे पड़ोस में 5 किलो गेहूं के लिए छिना-झपटी हो रही है। दुनिया को आतंकवाद की भट्टी में झोंकने वाला आज एक-एक रोटी के लिए तरस रहा है। उन्होंने कहा, भारत की सबसे उपजाऊ जमीन पाकिस्तान में गया, लेकिन वो संभाल नहीं सका।'

पाक दरिद्रता की सीढ़ियां चढ़ता हुआ नर्क की तरफ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवें स्थान पर है, वहीं पाक दरिद्रता की सीढ़ियां पर चढ़ता हुआ नर्क की गर्त में गिरता जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर यूपी सीएम आदित्यनाथ ने कहा, आज भारत को कोई टेढ़ी नजर से नहीं देख सकता। भारत ने हमेशा अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की कोशिश की। आज भारत उसी भाषा में जवाब दे रहा है। भारतीय सीमाएं अब सुरक्षित हैं।

डिजिटल क्रांति में वही ठहर पाएगा, जो...

सीएम योगी ने कहा, तक़रीबन 20 साल पहले प्रिंट मीडिया का बोलबाला हुआ करता था। फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने जगह बनाई। फिर धीरे-धीरे इसकी संख्या में वृद्धि हुई। वहीं, पिछले 7-8 वर्षों में सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया (digital media) का तेजी से प्रचार-प्रसार हुआ। पहले जहां लोग सुबह अख़बार पढ़कर देश-विदेश की गतिविधियों से रूबरू होते थे, वहीं अब सोशल मीडिया के माध्यम से पल-पल की ख़बरों से अपडेट रहने लगे हैं। स्मार्ट फोन ने इसे और आसान बना दिया है, हालांकि इसका गलत इस्तेमाल भी हो रहा है। ऐसे में डिजिटल क्रांति (Digital Revolution) में वही ठहर पाएगा, जो इसका सही इस्तेमाल करेगा। बाकी आते-जाते रहेंगे। इसके लिए अपनी विश्वसनीयता को बनाए रखना सबसे अहम है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट से पहले एनालिसिस जरूरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 'प्रिंट मीडिया का दायरा सीमित है। मगर, सोशल मीडिया का कोई दायरा नहीं होता। ऐसे में आप सभी पिछले 9 वर्षों में बदलते भारत की तस्वीर को सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक पहुंचाने के साथ वायरल कर सकते हैं। यूपी सीएम बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में देश का वैश्विक मंच पर और भारत की प्रतिष्ठा तथा विरासत का सम्मान हो रहा है। इसमें सोशल मीडिया की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा, आज दुनिया भारत के सामर्थ्य को देख रही है। हमें सोशल मीडिया के जरिये इसे वैश्विक स्तर पर पहुंचाना होगा। इसके लिए हमें एनालिसिस भी करना होगा। ताकि, हम जो कुछ भी दुनिया को दिखा रहे हैं उसकी विश्वसनीयता और प्रमाणिकता बनी रहे।

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story